भतीजे 'अगस्त्य' को क्रुणाल ने बनाया अपना "Lucky Charm, तो  Hardik Pandya की बीवी ने ऐसे किया रिएक्ट

IPL 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (GT vs LSG) के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्रुणाल पंड्या ने शेयर की खास तस्वीर

IPL 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (GT vs LSG) के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होगा. इस सीजन में जब दोनों टीम पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई थी तो गुजरात को 5 विकेट से जीत मिली थी. ऐसे में आज लखनऊ टीम गुजरात को हराकर बदला लेना चाहेगी वहीं, दूसरी ओर आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान होगी. वैसे इस समय लखनऊ नंबर वन की कुर्सी पर है. इसके अलावा लखनऊ टीम के क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने सोशल मीडिया पर मैच से पहले एक खास तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. 

लाइव मैच में पिच पर 'स्कूटर' चलाने लगा लड़का, अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक यकीन नहीं कर पाए- Video
 

दरअसल क्रुणाल ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के  बेटे अगस्त्य (Agastya) की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. तस्वीर शेयर कर क्रुणाल ने जो कैप्शन दिया है वो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. क्रुणाल ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे सपोर्ट करने वाला लकी चार्म मिल गया है.' इस कैप्शन के साथ क्रुणाल ने अपने भाई हार्दिक को भी टैग किया है.

Advertisement

वहीं, इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा ने दिल  की इमोजी शेयर की है तो वहीं क्रुणाल की बीवी पंखुड़ी ने भी दिल की इमोजी शेयर कर तस्वीर पर रिएक्ट किया है.  

Advertisement

Add image caption here

गुजरात और लखनऊ की टीम की बात की जाए तो दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है. गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी. इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया है.

Advertisement

पोलार्ड की अजब-गजब हरकत, अंपायर को ही मार दी गेंद, देखकर रोहित हुए लोटपोट- Video

इन दोनों टीम के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाले गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स से हार मिली थी. 

Advertisement

अंपायर ने कंफ्यूजन में दे दिया आउट, रोहित शर्मा चौंके और टीम के मालिक का भी हुआ ऐसा हाल- Video

 दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते,  इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पिछले मैच में 75 रन की जीत भी शामिल है जिससे लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे Prashant kishor ने दी CM Nitish Kumar को चेतावनी