IPL 2022 Auction: ईशान किशन के हाथों बाल-बाल बच गए युवराज सिंह, इतनी रकम से बना दिया रिकॉर्ड

IPL 2022: आईपीएल के इतिहात में भारतीय खिलाड़ियों को मिलने वाली सबसे ज्यादा रकम हासिल करने के मामले में मेगा नीलामी के पहले ही दिन श्रेयस अय्यर ने भी अपना नाम लिखवाया. अय्यर को पहले दिन केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
IPL Mega Auction 2022: इशान किशन की बल्ले-बल्ले हो गयी
नयी दिल्ली:

IPL Auction 2022:  टीम इंडिया के अगले सुपर स्टार ईशान किशन (Ishan Kishan) के  बारे में जो कहा जा रहा था, वह एकदम सही साबित हुआ. और इस विकेटकीपर को आईपीएल 2020 मेगा ऑक्शन (IPL mega Auction) के पहले दिन वह रकम मिली, जो आईपीएल के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों की बोली के संदर्भ में सबसे बड़ी रकम बनने से बस कुछ ही दूर रह गयी. अभी तक बोली में (रिटेन नहीं) सबसे ज्यादा रकम पाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है, जो उन्हें साल 2015 में तब दिल्ली डेयर डेविल्स से मिली थी. तब युवराज सिंह को दिल्ली ने 16 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था. और अब युवराज के बाद ईशान किशन ने दूसरे नंबर पर अपना नाम लिख लिया है. 

वैसे आईपीएल के इतिहात में भारतीय खिलाड़ियों को मिलने वाली सबसे ज्यादा रकम हासिल करने के मामले में मेगा नीलामी के पहले ही दिन श्रेयस अय्यर ने भी अपना नाम लिखवाया. अय्यर को पहले दिन केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. और इस रकम के साथ ही वह इस रिकॉर्ड के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए. 

यह भी पढ़ें: इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कीमत में पिलाया बड़ों-बडों को पानी, फैंस हुए हैरान

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के मामले में युवराज ने दो बार कारनामा किया है. साल 2014 में ही आरसीबी से मिले 14 करोड़ की रकम के साथ युवीी तीसरे और इसी साल दिल्ली से मिले 12.5 करोड़ के साथ दिनेश कार्तिक चौथे नंबर पर हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर हुए मालामाल, हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, देखें पूरी लिस्ट

बहरहाल, ईशान किशन को यह मलाल जरूर  होगा कि वह शनिवार को युवी को जहां तीसरे नंबर पर धकेलने में सफल रहे, लेकिन शीर्ष गद्दी से फिर भी नहीं उतार सके. ईशान किशन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. गुजरात के उन पर एक समय 12.50 करोड़ लगाने के बाद रेस मुंबई और हैदराबाद में लगी, लेकिन मानो मुंबई ने इशान को न छोड़ने की कसम खा ली थी. और आखिर में 15.25 करोड़ की बहुत ही मोटी रकम के साथ इशान किशन आईपीएल के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों के संदर्भ में सबसे ज्यादा रकम पर बिकने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए. 

Advertisement

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group को लेकर निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं: Deven Choksey | Nifty | Sensex