IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों को टारगेट करेगी मुंबई इंडियंस, एक खिलाड़ी पर तो कर सकती है पैसों की बारिश

इन पांच खिलाड़ियों के लिए अपना पूरा दमखम झोंक देगी मुंबई इंडियंस की टीम

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मुंबई इंडियंस
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन को लेकर सभी देशवासी काफी रोमांचित है. आगामी सीजन को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. आगामी सीजन को लेकर आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी अपने कुछ अहम रणनीति बनाए हैं. टीम ने पहले ही कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को टीम में बरकरार कर अपना इरादा जाहिर कर दिया है. इसके अलावा आगामी नीलामी प्रक्रिया में मुंबई की टीम कुछ और चुनिंदा खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर अपने बेड़े को और मजबूत बनाना चाहेगी. ऐसे में बात करें मुंबई की टीम आगामी नीलामी प्रक्रिया में किन पांच खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

ईशान किशन (Ishan Kishan):

मुंबई की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले जिन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें सभी या तो पेशेवर बल्लेबाज है या गेंदबाज या ऑलराउंडर हैं. किसी भी टीम में विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है. ऐसे में टीम एक बार फिर नीलामी प्रक्रिया में बिहार के युवा विस्फोटक खिलाड़ी ईशान किशन को बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है. 

IND vs WI 2nd ODI: भारतीय पारी के आगाज के समय हुआ कुछ ऐसा, चौंक से गए फैन्स

बता दें किशन ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई है. इसके अलावा वह विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. आगामी नीलामी में अगर मुंबई की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब होती है तो वह टीम में विकेटकीपर की समस्या के साथ-साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज की भी समस्या हल कर सकते हैं. किशन ने आईपीएल में अबतक 61 मैच खेलते हुए 56 पारियों में 28.5 की एवरेज से 1452 रन बनाए हैं.

Advertisement

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult):

बीते कुछ सीजन में मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि बोल्ट आगामी सीजन से पहले नए नियमों के कारण रिलीज किए जा चूके हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी आगामी नीलामी में उन्हें जरुर दोबारा अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेगी. 

Advertisement

बता दें बोल्ट ने आईपीएल में अबतक 62 मैच खेलते हुए 62 पारियों में 26.1 की एवरेज से 76 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च करते हुए चार विकेट है.

Advertisement

जॉयविले ने सौरव गांगुली को बनाया ब्रांड एंबेसडर

जेसन होल्डर (Jason Holder):

आगामी नीलामी प्रक्रिया में फ्रेंचाइजी के निशाने पर तीसरा खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर हो सकते हैं. होल्डर ने एसआरएच के लिए बीते सीजन अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

होल्डर ने आईपीएल में अबतक 26 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 14.5 की एवरेज से 189 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 26 पारियों में 22.4 की एवरेज से 35 सफलता प्राप्त की है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): 

आईपीएल के प्रत्येक सीजन में अबतक देखा गया है कि मुंबई के खेमे में एक अनुभवी लेग स्पिनर की कमी रही है. फ्रेंचाइजी इस बार भारतीय टीम के विशेषज्ञ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपने खेमे में शामिल कर इस कमी को पूरा कर सकती है. 

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान, एक साल बाद इस खिलाड़ी को मिली एंट्री, देखें पूरी टीम

बात करें चहल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 2013 से अबतक 114 मैच खेलते हुए 113 पारियों में 22.3 की एवरेज से 139 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है.

यश धुल (Yash Dhull):

मुंबई की टीम अनकैप्ड खिलाड़ियों में हाल ही में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले 17 वर्षीय बल्लेबाज यश धुल के उपर जुआ खेल सकती है. धूल ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें

. ​

Featured Video Of The Day
Torres Jewellery Scam: Mumbai में पोंजी घोटाले की जांच EOW के हवाले