'नेहरा जी' ने लिया कप्तान का इंटरव्यू, हार्दिक ने कहा, 'लोगों ने सवाल खड़े किए थे लेकिन..'- Video

IPL 2022 Final में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम के कोच आशिष नेहरा (Ashish Nehra) से बात की

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
'नेहरा जी' ने लिया कप्तान का इंटरव्यू

IPL 2022 Final में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम के कोच आशिष नेहरा (Ashish Nehra) से बात की. आईपीएल (IPL) के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया. है. वीडियो में हार्दिक  (Hardik Pandya) और नेहरा जी (Nehra Ji) एक दूसरे का इंटरव्यू लेते दिख रहे हैं. दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया है. इस इंटरव्यू में नेहरा जी ने पंड्या से खिताब जीतने के बाद के अनुभव को लेकर सवाल किया, जिसपर हार्दिक ने कहा कि, 'यह कमाल का अनुभव है. टूर्नामेंट के शुरुआत में लोगों ने काफी सवाल खड़े किए थे. मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर लेकिन अब ट्रॉफी हमारे पास है'. Hardik Pandya के हाथ में IPL ट्रॉफी देख पुराने साथी पोलार्ड ने किया रिएक्ट, कही दिल जीतने वाली बात

 हार्दिक के इतना कहते ही नेहरा जी कहते हैं कि कौन हैं वो लोग..जिसपर दोनों हंसने लग जाते हैं. इसके अलावा हार्दिक ने गुजरात के खिताब जीतने पर कहा कि टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपना 100 फीसदी दिया जिसके कारण यह परिणाम निकला है. गुजरात के कप्तान ने नेहरा जी को भी जीत का श्रेय दिया. 

गुजरात को जीत दिलाते ही 'कोहली' बन गए शुबमन गिल, हेलमेट उतारकर दहाड़ने लगे- Video

हार्दिक ने कहा कि, इस जीत का श्रेय आपको भी जाता है. आपने जिस तरह से हर एक खिलाड़ी के पीछे मेहनत की है उससे सभी को फायदा मिला है. आप इस ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार हैं. हार्दिक के इतना कहते ही नेहरा जी शर्मा जाते हैं और कहते हैं नहीं, ये आप लोगों की मेहनत हैं.'

Advertisement

IPL 2022 का खिताब जीतने के बाद हार्दिक ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि, अब वो भारतीय टीम के लिए हर हाल में वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. चाहे जो भी हो वो अपना 100 फीसदी देंगे. गुजरात के विजयी कप्तान ने कहा कि, यकीनन अब उनका पूरा फोकस भारत को वर्ल्ड कप जीताना है. चाहे कुछ भी हो जाए. मेरे पास जो कुछ भी है उसे देने के लिए, मैं हमेशा उस तरह का व्यक्ति रहा हूं जो हमेशा टीम को पहले रखता है. इसलिए, मेरे लिए मेरा लक्ष्य सरल होगा, यह सुनिश्चित करना कि मेरी टीम इस बार वर्ल्ड कप जीते.'

Advertisement

कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video

Advertisement

पंड्या ने आगे कहा कि, 'भारत के लिए खेलना हमेशा से एक सपने के सच होने जैसा रहा है, देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है, मुझे जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है वह विशुद्ध रूप से भारतीय दृष्टिकोण से है. लॉन्ग टर्म हो या शॉर्ट टर्म, एक लक्ष्य है, मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए.'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बिल BJP का सियासी हठ' Akhilesh Yadav का Full Speech