IPL 2021: इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है और प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यकीनन निराशा हुई है लेकिन इन सबके बीच उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल जो वीडियो रोहित ने शेयर किया है उस वीडियो में वो अपनी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) पर प्रैंक करते दिखे. वीडियो में रोहित अपनी मुट्ठी में चॉकलेट लिए रहते हैं और वाइफ की ओर जाकर मुट्ठी को खोलने के लिए कहते हैं, जिसपर रितिका डर जाती हैं और मुट्ठी को खोलने की हिम्मत नहीं जूटा पाती हैं.
दरअसल रितिका को डर इस बात का लग रहा होता है कि रोहित की मुट्ठी में कुछ और है, यही सोचकर वो चाहकर भी मुट्ठी नहीं खोलना चाहती है. रोहित के बार-बार कहने के बाद भी रितिका मुट्ठी खुद से खोलने को तैयार नहीं होती हैं लेकिन बाद में किसी तरह से रोहित की वाइफ हिम्मत करके मुट्ठी में क्या है उसे देखने की कोशिश करती हैं. आखिर में जब रोहित अपनी मुट्ठी खोलते हैं तो उसमें कोई डरावनी चीज नहीं बल्कि चॉकलेट निकलती है, जिसे देखकर रितिका हैरान औऱ खुद को रिलीफ महसूस करती दिखतीं हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना गायकवाड़ से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
चहल ने फेंकी IPL की बेस्ट बॉल, गेंद को नचा कर सरफराज को किया बोल्ड, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
IPL 2021: IPL 2021: मैक्सवेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो Punjab Kings ने 'मीम्स' शेयर कर कहा- 'हम तुमको पाला हूं'
IIPL 2021: बल्लेबाज को नहीं दिया गया out तो बुरी तरह भड़के केएल राहुल, मैदानी अंपायर से उलझे- Video
बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम का सफर इस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है और प्वाइंट्स टेबल में सांतवें नंबर पर हैं. प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग न के बराबर है. मुंबई की टीम को अपने बचे हुए मैच में को जीतने के अलावा रन रेट को भी बढ़ाना होगा. मुंबई अब अपना अगला मैच राजस्थान और हैदराबाद के साथ खेलने वाली है.
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?