अमूल के ताजा टोंड UHT दूध की कीमतें प्रति लीटर दो रुपये कम कर दी गई हैं, आधा लीटर के दाम 1 रुपये कम हुए हैं. अमूल के बेकरी, फ्रोजन स्नैक्स और चॉकलेट समेत अन्य डेयरी उत्पाद भी नई कीमतों में सस्ते हो गए हैं. GST में की गई हालिया कटौती के बाद GCMMF ने ये फैसला लिया है. अमूल की नई कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी.