IPL 2021: 'आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव करके कैसा लगा', ट्रेंट बोल्ट ने हिंदी में जबाव देकर जीता दिल..देखें Video

IPL 2021: केकेआऱ के खिलाफ मुंबई (MI vs KKR) ने कमाल का खेल दिखाते हुए 10 रन से जीत हासिल की. राहुल चाहर की गेंदबाजी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम के लिए जीत के रास्ते बंद कर दिए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ट्रेंट बोल्ट ने हिन्दी में जबाव

IPL 2021: केकेआऱ के खिलाफ मुंबई (MI vs KKR) ने कमाल का खेल दिखाते हुए 10 रन से जीत हासिल की. राहुल चाहर की गेंदबाजी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम के लिए जीत के रास्ते बंद कर दिए. आखिरी 2 ओवर में बुमराह और बोल्ट ने कसी हुई गेंदबाजी कर केकेआर के मुंह से जीत छिन ली. राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि आखिरी ओवर में बोल्ट ने गेंदबाजी की और 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर केकेआर की बची हुई उम्मीद को खत्म कर दिया. बोल्ट ने आंद्रे रसेल औ पैट कमिंस को 2 लगातार गेंद पर आउट कर मुंबई के लिए जीत निश्चित की. मैच के बाद बोल्ट का इंटरव्यू सूर्यकुमार यादव लेते हुए दिखाई दिए. इस इंटरव्यू में सबसे खास बात ये रही कि बोल्ट ने अपनी हिन्दी से हर किसी को हैरान कर दिया. 

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बोल्ट (Trent Boult) से उनकी हिन्दी में बात कर उनका टेस्ट लेते दिख रहे हैं. यादव ने बोल्ट से हिन्दी में पूछा, आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड करके आपको कैसा लगा, इसपर बोल्ट ने बड़े ही आसानी के साथ हिन्दी में जबाव देकर फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

बोल्ट ने हिन्दी में जबाव दिया और कहा, 'आखिरी ओवर...बहुत अच्छा..' सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि केकेआर के खिलाफ सूर्यकुमार ने भी कमाल की पारी खेली और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. सूर्यकुमार ने केवल 36 गेंद पर 56 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जमाए. इतना ही नहीं पैट कमिंस की गेंद पर यादव ने एक ऐसा छक्का भी जमाया जिसे देखकर हार्दिक पंड्या भी हैरान रह गए थे. 

Advertisement

बाबर आजम ने किया बड़ा उलटफेर, ODI रैंकिंग में कोहली के बादशाहत को खत्म कर बने नंबर वन, देखें टॉप10

Advertisement

कमिंस की गेंद पर यादव ने धोनी जैसा हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर फैन्स ही नहीं बल्कि हार्दिक को भी हैरान कर दिया. मुंबई ने 10 रन से यह मैच जीतकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. केकेआर की ओर से सिर्फ नीतिश राणा ही अच्छा परफॉर्मेसं कर पाए और अर्धशतक बनाकर आउट हुए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Los Angeles Fire: भीषण आग की चपेट में लॉस एंजिलिस, इन 10 तस्वीरों से समझिए कैसैे हैं ताजा हालात?