IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा दौर 19 सितंबर से शुरू होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs MI) औऱ मुंबई इंडिय़ँस की टीम दूसरे दौर में पहला मैच खेलेगी. इस समय प्वाइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे और मुंबई चौथे नंबर पर काबित है. इस बार सीएसके की टीम ने पिछले सीजन से अच्छा परफॉर्मेंस कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखा है. चेन्नई की टीम आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने वाली पहली टीम है. टीम ने अपना क्वारंटीन समय भी पूरा कर लिया है और मैदान पर जाकर अभ्यास में भी लग गई है. हर बार की तरह एक बार फिर फैन्स धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी देखने को इच्छुक है.
पिछले साल धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया था. लेकिन फैन्स माही को मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं. पिछले सीजन में धोनी का बल्ला शांत रहा था तो वहीं इस सीजन में अभी तक खेले गए मैच में उन्होंने कोई खास कमाल नहीं किया है. कोरोना के कारण जब आईपीएल को स्थगित किया गया था तो धोनी ने 7 मैच खेलकर केवल 37 रन ही बना सके थे.
लेकिन अब दूसरे दौर में धोनी नए लुक और नए जोश के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं. इसकी झलक उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान दे दी है. धोनी का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माही गेंदबाजों के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के मारते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी बल्लेबाजी करते समय अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं.
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी क्रीज पर उतरने के लिए बेताब है और फैन्स को अपना पुराना रूप दिखाने का इंतजार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर की गई है उसमें धोनी करीब दो-तीन गेंदों को छक्के के लिए भेजते हुए नजर आते हैं. खासकर उनके बल्ले से जो साउंड आ रहा है उसे सुनकर फैन्स यह अनुमान लगा सकते हैं कि माही किस कदर गेंदबाजों की धुनाई करने को बेताब है.
वर्तमान प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 10 अंक के साथ दूसरे, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले नंबर पर कायम है. टीम पहले नंबर पर कायम है. दूसरे फेज में चेन्नई का पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ दुबई में 19 सितंबर को होना है. फैन्स आईपीएल के जल्द शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.