RCB से मिली जीत के बाद धोनी ने स्पोर्ट स्टाफ को किया सैल्यूट, Video ने जीता दिल

एम एस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super KIngs) के किंग ही नहीं बल्कि मेंटॉर भी हैं. सीएसके के लिए धोनी (Dhoni) ब्रांड बन चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धोनी ने स्पोर्ट स्टाफ को मारी सैल्यूट, Video ने जीता दिल

IPL 2021: एम एस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super KIngs) के किंग ही नहीं बल्कि मेंटॉर भी हैं. सीएसके के लिए धोनी (Dhoni) ब्रांड बन चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स का हर एक मेंबर अब उनके परिवार की ही तरह है. यही कारण है कि जब भी सीएसके की चर्चा होती है तो उसके साथ धोनी की चर्चा होना लाजमी है. सीएसके में धोनी का रूतबा फ्रेंचाइजी के मालिक से कम नहीं है. एक तरफ जहां चेन्नई से जुड़़े खिलाड़ी धोनी को अपना आदर्श मानते हैं तो वहीं दूसरी ओऱ इस फ्रेंचाइजी से जुड़ा हर एक मेंबर माही को अपना मानता है और सम्मान भी करता है. इतका ताजा उदाहरण सीएसके और आरसीबी के साथ हुए मैच के बाद देखने को मिला. आईपीएल 2021 के 25वें मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.

सीएसके के रैना ने विजयी शॉट मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई. जिस समय रैना ने विजयी शॉट मारा उस समय क्रीज पर धोनी भी मौजूद थे. ऐसे में जब चेन्नई को जीत मिली तो धोनी रैना के साथ मैदान से लौट रहे थे, तभी सीएसके का एक स्पोर्ट स्टाफ माही के सामने आया और सैल्यूट करने लगा.

Advertisement
Advertisement

जब धोनी ने ऐसा देखा तो उन्होंने भी रिप्लाई करते हुए उस स्पोर्ट स्टाफ को खुद सलामी ठोकी. धोनी के इस अदा ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सीएसके ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया है जिसपर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को देखकर फैन्स काफी खुश है. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: AUSWvsINDW: आखिरी गेंद पर नो-बॉल ड्रामा, अंपायर के फैसले से मचा बवाल, देखें Video
IPL 2021: विराट कोहली ने लूटी महफिल, झपट्टा मार पकड़ा सुपर कैच, देखने वाले दंग रह गए- Video
IPL 2021:IPL 2021: सीएसके से मिली हार के बाद कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया
डेव व्हाटमोर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच नियुक्त हुए, बदल पाएंगे बड़ौदा की किस्मत

Advertisement

बता दें कि पिछले सीजन में धोनी एंड कंपनी की सीएसके आईपीएल में पहली बार प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके बाद क्रिकेट पंडितों ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बूढ़ों से भरी हुई टीम तक कह दिया था. लेकिन 2021 में सीएसके ने कमाल का खेल दिखाया है और प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है. सीएसके ने दूसरे फेज में बैंगलोर और मुंबई इंडियंस जैसी टीम को हराकर साबित कर दिया है कि क्यों आईपीएल में सीएसके सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम है. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, 4 ने गंवाई जान