IPL 2021: लक्ष्मण ने बतायी पसंद कि टी20 विश्व कप के लिए पंत और सैमसन में कौन हो टीम इंडिया का विकेटकीपर

लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि विकेटकीपर को लेकर अलग-अलग विचार हैं. हालांकि, संजू को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन अभी तक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके अलावा यहां इशान किशन भी हैं. विकेट के पीछे केएल राहुल ने भी मौका मिलने पर बेहत किया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: वीवीएस लक्ष्मण ने पसंद के पीछे सॉलिड तर्क रखा है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में अभी तक ज्यादा मैच नहीं हुए हैं, लेकिन कमेंटेटरों और पूर्व क्रिकेटरों के बीच अभी से यह चर्चा शुरू हो गयी है कि साल के आखिर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कौन-कौन होना चाहिए. और इसमें सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर है. अब वीवीएस  लक्ष्मण ने अपने विचार व्यक्त किए हैं टीम इंडिया में पहला विकेटकीपर कौन होना चाहिए . 

Zim vs Pak,1st T20I: कोहली का यह विराट रिकॉर्ड तोड़ने उतरे थे बाबर आजम, चूक गए और अब...

लक्ष्मण ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि विकेटकीपर को लेकर अलग-अलग विचार हैं. हालांकि, संजू को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन अभी तक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके अलावा यहां इशान किशन भी हैं. विकेट के पीछे केएल राहुल ने भी मौका मिलने पर बेहत किया है. उन्होंने टीम की जरूरत के हिसाब से मिड्ल और टॉप ऑर्डर में भी बैटिंग की है. लेकिन मैं सोचता हूं कि ऋषभ पंत वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए. 

Advertisement
Advertisement

IPL 2021: केएल राहुल का T20 में कमाल, सबसे तेज ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

लक्ष्मण ने कहा कि पंत ने हालिया समय में सभी को केवल अपनी विकेटकीपिंग क्षमता से ही प्रभावित नहीं किया है, बल्कि बतौर लेफ्टी बल्लेबाज वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बीच के ओवरों में किसी भी टीम से मैच छीन सकते हैं.  निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से पंत ने अपना कद ऊंचा करते हुए हर किसी की राय अपने बारे में बदल दी है. और यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद के रूप में कोई  विकेटकीपर है, तो वह ऋषभ पंत ही हैं. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?