IPL 2021: उमेश यादव ने गजब अंदाज में 'उड़कर' एक हाथ से लिया कैच, वायरल हुआ Video

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) में चुने गए उमेश यादव (Umesh Yadav) के एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज प्रैक्टिस के दौरान हवा में उछल कर एक शानदार कैच लेते दिख रहे हैं. उमेश के द्वारा लपके गए इस कैच का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उमेश यादव ने लिया हैरानी भरा कैच

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) में चुने गए उमेश यादव (Umesh Yadav) के एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज प्रैक्टिस के दौरान हवा में उछल कर एक शानदार कैच लेते दिख रहे हैं. उमेश के द्वारा लपके गए इस कैच का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. दरसअल प्रैक्टिस के दौरान उमेश गेंदबाजी करने के बाद एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर कमाल का कैच ले लेते हैं, जिसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आईपीएल 2021 में दिल्ली ने अपना पहल मैच सीएसके कि खिलाफ खेला था और उसमें जीत हासिल की थी.  दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टउमेश फिट है बॉस'.

IPL 2021: चहल ने पंजाब की नई जर्सी को बताया 'RCB' का, तो केएल राहुल ने दिया करारा जवाब

Advertisement

बता दें कि उमेश यादव को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने एक करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. इससे पहले उमेश आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. उमेश ने अबतक आईपीएल में 119 विकेट लिए हैं.  सीएसके के खिलाफ पहले मैच में उमेश को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. 

Advertisement

SA vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा ऐसा आसान कैच, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप..देखें Video

अब दिल्ली की टीम का आईपीएल में दूसरा मुकाबला 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ होगा. सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली के शिखर धवन औऱ पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. गेंदबाजों ने भी सीएसके के खिलाफ मैच में शानदार परफॉर्मेंस किया था.

Advertisement

ऋषभ पंत और अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार ने मारी बाजी, मिला 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड

Advertisement

आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा था और फाइनल में पहुंची थी. इस बार श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Entertainment News: 24 साल बाद पर्दे पर साथ आएंगे Tabu और Akshay Kumar