IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) में चुने गए उमेश यादव (Umesh Yadav) के एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज प्रैक्टिस के दौरान हवा में उछल कर एक शानदार कैच लेते दिख रहे हैं. उमेश के द्वारा लपके गए इस कैच का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है. दरसअल प्रैक्टिस के दौरान उमेश गेंदबाजी करने के बाद एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर कमाल का कैच ले लेते हैं, जिसका वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आईपीएल 2021 में दिल्ली ने अपना पहल मैच सीएसके कि खिलाफ खेला था और उसमें जीत हासिल की थी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टउमेश फिट है बॉस'.
IPL 2021: चहल ने पंजाब की नई जर्सी को बताया 'RCB' का, तो केएल राहुल ने दिया करारा जवाब
बता दें कि उमेश यादव को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली ने एक करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. इससे पहले उमेश आईपीएल में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. उमेश ने अबतक आईपीएल में 119 विकेट लिए हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मैच में उमेश को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.
SA vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा ऐसा आसान कैच, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप..देखें Video
अब दिल्ली की टीम का आईपीएल में दूसरा मुकाबला 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ होगा. सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली के शिखर धवन औऱ पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी. गेंदबाजों ने भी सीएसके के खिलाफ मैच में शानदार परफॉर्मेंस किया था.
ऋषभ पंत और अश्विन के बाद भुवनेश्वर कुमार ने मारी बाजी, मिला 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड
आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा था और फाइनल में पहुंची थी. इस बार श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं.