विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस एक और आईपीएल खिताबी अभियान का आगाज करेगा. और अग इस साल भी रोहित शर्मा मुंबई को अपनी कप्तानी में रोहित शर्म (Rohit Sharma) मुंबई को इस बार पांचवा खिताब भी दिला देते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. रोहित की टीम में एक से बढ़कर एक बड़ा 'हथियार' है, जो अपने बूते मैच पलट सकता है. और इन्हीं में से एक हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जो आईपीएल (IPL 2021) का बड़ा आकर्षण बनने जा रहे हैं. सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी को एक नया ही मुकाम दिया है और इस बार ऐसे कई कारनामे हैं, जो सूर्यकुमार का इंतजार कर रहे हैं. सूर्यकुमार का आत्मविश्वास कैसे आसमान छू रहा है, इसका परिचय उन्होंने पिछले महीने ही इंग्लैंड के खिला अपनी पहली टी20 सीरीज में ही दे दिया था. सूर्यकुमार का तेज स्ट्राइक रेट और उनकी मैदान पर 360 डिग्री रेंज वह बात है, जो उन्हें एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज बनाती है. पिछले संस्करण में सूर्यकुमार ने चार पचासों के साथ 480 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक-रेट 145 का था.
IPL 2021: धोनी को बड़ी राहत, हेजलवुड के बदले 30 साल के तूफानी तेज गेंदबाज को मिली CSK में एंट्री
चलिए हम आपको बता देते हैं कि सूर्यकुमार की नजर इस संस्करण में कौन-कौन से खास रिकॉर्डों पर है. इनमें पहला है कि सूर्यकुमार टी20 के सभी फॉर्मेंटों में चौकों का चौहरा शतक जड़ने से सिर्फ 18 चौके दूरी पर हैं. वहीं, छक्कों की बात करें, तो उन्हें मुंबई और सीएलटी20 को मिलाकर पचास छक्के पूरने के लिए 12 छक्कों की दरकार है.
श्रेयस अय्यर के कंधे का सफल ऑपरेशन, पोस्ट की तस्वीर और मैसेज
मुंबई इंडियंस के लिए सीएलटी20 (चैंपियंस लीग) को मिलाकर सभी लीगों में चौकों की बात करें, तो सूर्यकुमार को दो सौ चौके पूरे करने के लिए 28 जमीनी बाउंड्री की जरूरत है. वहीं, सभी लीगों में अपना 50वां मैच खेलने से सूर्य सिर्फ 1 मैच दूर खड़े हैं, तो मुंबई इंडियंस के लिए यही आंकड़ा हासिल करने के लिए उन्हें तीन मैच और खेलने बाकी हैं.
कैमरून ग्रीन ने क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच लगभग पकड़ ही लिया, VIDEO देखिए
मुंबई इंडियंस के लिए अपने 50 छक्के पूरा करने के लिए 13 छक्के और जड़ने होंगे और वह इस बार ही यही कारनामा कर सकते हैं. जहां तक मुंबई के लिए 200 चौके पूरे करने की बात है, तो सूर्य को 33 बार और जमीनी बाउंड्री लगानी होंगी. और वह इसी बार ऐसा क सकते हैं. बड़ा सबूत यह है कि 2020-21 में सभी तरह की लीगों में सूर्यकुमार ने 80 चौके लगाए. और वह ऐसा करने के मामले में छठे नंबर के बल्लेबाज रहे.
वहीं, इसी सेशन (2020-21) में सूर्यकुमार का स्ट्राइक-रेट सभी टी20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों में 150.11 का रहा. हम उन भारतीय बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस सेशन में पांच सौ से ज्यादा रन बनाए. केवल संजू सैमसन (151.79) सूर्य से आगे रहे. सूर्य ने पिछले तीनों आईपीएल संस्करणों में चार सौ से ज्यादा का स्कोर किया है, तो पावर-प्ले (1-6 ओवर) में सूर्य का औसत 55.0 का रहा है, तो आईपीएल में पारी के आखिरी 4 ओवरों में उनका स्ट्राइक-रेट 170.5 का रहा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णपा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. उनके बारे में जान लें.