पिछले दिनों चोटिल होकर आईपीएल (2021) से बाहर हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधे की सफल सर्जरी हुयी. इसकी तस्वीर अय्यर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि वह जल्द ही सक्रिय क्रिकेट में वापसी करने को लेकर दृढ़प्रतिज्ञ हूं. ध्यान दिला दें कि अय्यर इंग्लैंड सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया था. चोट का नतीजा यह रहा कि अय्यर शुरू होने जा रहे पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
विराट को पहले मैच में सूर्यकुमार यादव के इन वेरी-वेरी स्पेशल शॉटों का तोड़ निकालना होगा, VIDEO
बहरहाल, अय्यर ने पोस्ट करते हुए लिखा, "शेर दिल इच्छाशक्ति के साथ सर्जरी सफल रही और मैं जल्द ही मैदान पर वापसी कंरूगा". अय्यर की लाइनें उनकी मनोदशा बताने के लिए काफी हैं कि टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद वह निराश या नकारात्मक मनोदशा में नही हैं.
26 साल के अय्यर को 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में यह चोट लगी थी. शार्दूल ठाकुर की गेंद पर तब अय्यर ने गोता लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास किया था. बहरहाल, जैसा हमने पहले भी बताया था कि दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने अय्यर की पूरी सालाना सेलरी (8 करोड़) रुपये उन्हें देने का फैसला किया है, तो बीसीसीआई से भी उन्हें बीमा राशि मिलेगी.
अय्यर के अगले कम से कम चार महीने क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है. ऐसे में यह सवाल जरूर वजनदार हो चला है कि वह टी20 विश्व कप के लिए कितने फिट या मैच फिट रह पाएंगे. अय्यर ने खुद को फॉर्म में रखने के लिए लंकाशायर के साथ भी करार किया था, लेकिन चोट ने अय्यर की सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया है और उन्हें नयी योजना पर काम करना होगा. न केवल फिटनेस के लिहाज से, बल्कि मैच प्रैक्टिस के पहलू से भी.
VIDEO: जानिए कृष्णा गौतम के बारे में, जो आईपीएल नीलामी में 9,25 करोड़ रुपये में बिके थे.