IPL 2021: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा तो आरती करने लगा शख्स..देखें Video

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे जिसे आरसीबी की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया. आ

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा की आरती करता दिखा शख्स

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे जिसे आरसीबी की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया. आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर मैच को जीत लिया. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पटेल ने 5 विकेट लिए तो वहीं एबी डिविलियर्स ने 48 और मैक्सवेल ने 39 रन की पारी खेलकर आरसीबी के लिए लक्ष्य आसान करने में अहम भूमिका निभाई, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली, इस मैच में भले ही आरसीबी की टीम को जीत मिली लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

CSK vs DC: धोनी के सामने होगी ऋषभ पंत की परीक्षा, जानिए संभावित XI और किस टीम का पलड़ा है भारी

खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग करने उतरे तो एक शख्स ने टीवी पर रोहित को देखते ही आरती करनी शुरू कर दी.  सोशल मीडिया पर शख्स के द्वारा रोहित की आरती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. रोहित के फैन्स वीडियो पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

v

बता दें कि पहले मैच में रोहित ने 19 रन की पारी खेली थी और दुर्भाग्य से रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. रोहित ने अपनी पारी में एक छक्का और 1 चौके लगाए थे. आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई की ओेर से क्रिस लिन ने 39 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

IPL 2021: हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज बने

आरसीबी से मिली हार के बाद भी रोहित को ज्यादा टेंशन नहीं हैं. रोहित ने कहा कि उनकी टीम पहले मैच में हार से ज्यादा परेशान नहीं है. मुंबई इंडियंस की टीम खिताब जीतने के लिए सोच रही है. रोहित शर्मा के अनुसार पांच बार की चैंपियन के लिये ‘पहला मैच नहीं चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण' है.

Advertisement

MI vs RCB: क्रिस लिन की गलती से रोहित हुए रन आउट, निराशा से किया कुछ ऐसा..देखें VIdeo

Advertisement

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं. बहुत अच्छा मुकाबला रहा. हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया. हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे. हमने 20 रन कम बनाये. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है. हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा. पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा. (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: शुरुआती रुझानों में Mahayuti मिल रहा बहुमत