IPL 2021: आरसीबी का यह बल्लेबाज हाल में लगातार पांचवें शतक से चूक गया था, रहेगी सभी की नजर

IPL 2021, MI vs RCB: यही वह लेफ्टी बल्लेबाज है, जिसने आईपीएल के पिछले संस्करण में दुनिया भर के दिग्गजों से वाह-वाही लूटी थी. शायद ही पहले कभी बीस साल के किसी बल्लेबाज में ऐसी परिपक्वता दिखायी पड़ी, जो पडिक्कल ने पिछले साल दिखायी थी. और विजय हजारे ने इस परिपक्वता को कई गुना बढ़ा दिया है. तब पडिक्कल ने बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ बल्ले का जौहर दिखाया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021, MI vs RCB: देवदत्त पडिक्कल के बल्ले में मानो आग लगी हुई है.
नई दिल्ली:

आज शुक्रवार से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक बल्लेबाज ऐसा है, जिससे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एंड कंपनी को ही नहीं, बल्कि तमाम बाकी छह टीमों के गेंदबाजों को  न केवल सावधान रहना होगा, बल्कि उसके खिलाफ खास रणनीति भी बनानी होगी. और यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि बेंगलोर के युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया था. देवदत्त के साथ थोड़ी दुर्भाग्यशाली बात यह रही कि वह मुंबई के खिलाफ पहले मैच में स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं, लेकिन यह भी साफ है कि जब वह अगले मैच में वापस लौटेंगे, तो गेंदबाजों त्राहिमाम-त्राहिमाम करेंगे. 
 

IPL 2021: धोनी को बड़ी राहत, हेजलवुड के बदले 30 साल के तूफानी तेज गेंदबाज को मिली CSK में एंट्री

यही वह लेफ्टी बल्लेबाज है, जिसने आईपीएल के पिछले संस्करण में दुनिया भर के दिग्गजों से वाह-वाही लूटी थी. शायद ही पहले कभी बीस साल के किसी बल्लेबाज में ऐसी परिपक्वता दिखायी पड़ी, जो पडिक्कल ने पिछले साल दिखायी थी. और विजय हजारे ने इस परिपक्वता को कई गुना बढ़ा दिया है. तब पडिक्कल ने बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ बल्ले का जौहर दिखाया था.

Advertisement

IPL 2021: स्टार स्पोर्ट्स ने किया 100 दिग्गजों वाली कमेंट्री टीम का ऐलान, लेकिन यह बड़ा नाम गायब

Advertisement

गुजरे फरवरी के महीने में पडिक्कल ने पता नहीं क्या खाया कि उनका सारा गुस्सा विजय हजारे ट्रॉफी में उतरा. देवदत्त ने 24 फरवरी को ओडिसा के खिलाफ 152 रन, एक दिन बाद ही 26 को केरल के खिलाफ नाबाद 126, 28 फरवरी को रेलवे के खिलाफ नाबाद 145 और फिर 8 मार्च को केरल के खिलाप 101 रन की पारी खेली थी. देवदत्त अगर 11 मार्च को मुंबई के खिलाफ अपने 64 रन को शतक में तब्दील कर देते, तो यह उनका लगातार पांचवां शतक रहता. 

Advertisement


विराट से ज्यादा रन थे पडिक्कल के
पिछले साल यूएई में पडिक्कल का बल्ला बेंगलोर के लिए जमकर बोला और वह अपनी  टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. विराट से भी ज्यादा और कुल मिलाकर वह पिछले संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेाबोज में आठवें नंबर पर थे. पडिक्कल ने खेले 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 31.53 के औसत से 473 रन बनाए थे. 
 

Advertisement

VIDEO: जान लीजिए नीलामी में 9.25 करोड़ में बिकने वाले कृष्णप्पा गौतम के बारे में. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: Ranchi में कल INDIA Alliance के विधायक दल की बैठक