IPL 2021 MI vs DC: अय्यर-अश्विन की पारी के दम पर दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

MI vs DC IPL 46th Match:  मुंबई द्वारा दिए गए 130 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली के 18 अंक हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
IPL 2021 MI vs DC: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को जीत जरूरी, दिल्ली की मिलेगी चुनौती

MI vs DC IPL 46th Match:  मुंबई द्वारा दिए गए 130 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली के 18 अंक हो गए हैं. दिल्ली पहले से ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. मुंबई के द्वारा दिए गए 130 रन के लक्ष्य के सामने दिल्ली ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल करने का कमाल कर दिखाया. दिल्ली की ओर से श्रेयस ने 33 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं अश्विन ने छक्का लगाकर जीत दिला दी. अश्विन ने नाबाद 20 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को मुश्किल मैच जीता दिया. आखिरी ओवर में कैपिटल्स को 4 रन की जरूरत थी. मुंबई की ओर से आखिरी ओवर करने क्रुणाल पंड्या आए, पहली ही गेंद पर अश्विन ने छक्का जमाकर शानदार जीत दिला दी. श्रेयस की पारी की खूब तारीफ हो रही है. यहां तक की युवराज सिंह ने भी अय्यर की मैच की परिस्थिति के साथ खेली गई पारी की तारीफ की है. अश्विन और अय्यर ने मिलकर  7वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई. स्कोरकार्ड

अब श्रेयस अय्यर की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में पक्की

Advertisement

इस हार के बाद मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल नजर आ रहा है. मुंबई को अब 2 मैच और खेलने हैं. प्लेऑफ की उम्मीद को बनाए रखने के लिए मुंबई को अपने बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा.

Advertisement

 एक समय दिल्ली के गिर गए थे 93 रन पर 6 विकेट

इससे पहले बुमराह ने खतरनाक दिख रहे हेटमायर को आउट कर दिल्ली की टीम को हार के करीब पहुंचा दिया था.. हेटमाय़र ने 8 गेंद पर 15 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह की चालाकी भरी गेंद पर चकमा खा गए और रोहित शर्मा द्वारा कैच कर लिए गए. यहां से मैच पलटता दिख रहा था. इसके अलावा बोल्ट ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया. दूसरी ओर पंत को जयंत यादव ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराकर मैच में वापस ला दिया था. ऋषभ पंत केवल 17 रन ही बना सके.

Advertisement

इससे पहले नाथन कूल्टर नाइल ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड करके दिल्ली को बड़ा झटका दिया था. स्मिथ केवल 9 रन ही बना सके. वहीं, कैपिटल्स को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा था. धवन केवल 8 रन बनाकर रन आउट हुए. 14 रन के स्कोर पर धवन आउट हुए थे. इसके तुरंत बाद क्रुणाल पंड्या ने शॉ को एल्बी डब्लू आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका देकर बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था.  

Advertisement

मुंबई ने बनाए 8 विकेट पर 129 रन

इससे पहले आईपीएल 2021 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capistal) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. यानि दिल्ली को मैच जीतने के लिए 130 रन का टारगेट मिला है. दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने 3 और आवेश खान ने 3 विकेट लेकर मुंबई को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया.इसके अलावा अश्विन और नॉर्खिया को 1-1 विकेट मिला.

मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. यादव ने 33 रनों की पारी खेली, सूर्यकुमार यादव को अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 19 रन बनाए जिन्हें अक्षर पटेल ने ही आउट करके पवेलियन पहुंचाया था. मुंबई को पहला झटका ओपनर रोहित शर्मा के रूप में लगा है. रोहित केवल 7 रन ही बना सके, उन्हें आवेश खान ने कैच आउट कराकर मुंबई को पहला झटका दिया. रोहित के आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक अक्षर की फिरकी में फंस गए और केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए.

अक्षर पटेल ने अहम विकेट निकालकर मुंबई के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिया. उन्होंने सौरव तिवारी (15) को आउट कर मुंबई को चौथा झटका दिया था. बिग मैन पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर ऩॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हुए. हार्दिक पंड्या को आवेश खान ने बोल्ड कर मुंबई के लिए बड़े स्कोर पर जाने की उम्मीद को तोड़ दिया. 19वें ओवर में आवेश खान ने हार्दिक और नाथन कूल्टर नाइल को आउट कर मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. है. दोनों बल्लेबाज को आवेश ने एक ही ओवर में आउट कर मुंबई को तगड़ा झटका दिया था.

मुंबई की टीम में बदलाव हुए और राहुल चाहर के बदले जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. इसके अलावा पृथ्वी श़ॉ को ललित यादव की जगह टीम में जगह मिली है.

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे

 ये भी पढ़ें 
'शाहरूख खान' ने फिल्मी शाहरूख के 'आइकॉनिक स्टाइल' में मनाया जश्न, देखकर प्रीति जिंटा झूम उठीं- Video
अंपायर ने दिया नॉट आउट, फिर भी क्रीज छोड़ पवेलियन लौटी भारतीय महिला बल्‍लेबाज, देखें Video
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

IPL 2021 Live Score Mumbai Indians Vs Delhi Capitals Live Cricket Score online MI Vs DC match no 46 IPL at Sharjah Cricket Stadium, Sharjah 

कौन बनेगा T20 का कप्तान? रेस में रोहित आगे, राहुल के नाम की भी चर्चा

Featured Video Of The Day
Budget 2025 Announcement EV Sector: 'बजट-फ्रेंडली' होने जा रही EV, Finance Minister की घोषणा