IPL 2021: इस आईपीएल सीजन में केएल राहुल बना सकते हैं कई धांसू रिकॉर्ड

RRvPBKS: केएल राहुल (KL Rahul) के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में जब अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेंगी तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
IPL 2021: केएल राहुल बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

RRvPBKS: केएल राहुल (KL Rahul) के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में जब अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेंगी तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी. राजस्थान की टीम आक्रामक आलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी. स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे. रॉयल्स की टीम प्रतिभावान यशस्वी जायसवाल और बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे. ये चारों अगर लय में खेलते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के लिए यह आईपीएल काफी अहम होने वाला है.

IPL 2021: जहीर ने अब बतायी वजह क्यों हार्दिक पंड्या ने नहीं की बेंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी

इस आईपीएल के दौरान केएल राहुल कई रिकॉर्ड्स को अपने खाते में जोड़ सकते हैं. बता दें कि 2019 के आईपीएल में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. 593 रन केएल राहुल ने 2019 के आईपीएल में बनाकर कमाल किया था. इसके अलावा 2020 के आईपीएल में कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने धमाका करते हुए 14 मैच में 670 रन बनाए थे. केएल राहुल पंजाब किंग्स की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

IPL 2021 RR vs PBKS: पंजाब और राजस्थान का मुकाबला, किस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए संभावित XI, पूरी डिटेल्स

Advertisement

केएल राहुल बना सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

# केएल राहुल के 78 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऐसा करते ही केएल राहुल पंजाब किंग्स की ओर से 2000 रन बनाने वाले आईपीएल में दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. पंजाब किंग्स के लिए 2000 या उससे ज्यादा रन शॉन मार्श ने बनाया है. 

# 5000 टी-20 रन बनाने से केएल राहुल सिर्फ 158 रन पीछे हैं. इस आईपीएल में राहुल इस कारनामें को भी पूरा करने में सफल रह सकते हैं,. 

#  केएल राहुल के पास टी-20 में 200 छक्के पूरा करने का मौका होगा. इस समय केएल राहुल ने टी-20 क्रिकेट में 192 छक्के जमाए हैं. 8 छक्के जमाते ही केएल राहुल टी-20 में 200 छक्के पूरा कर लेंगे. 

शादी की 11वीं सालगिरह पर सानिया ने किया शोएब मलिक को विश, बोलीं- परेशान करती रहूंगी..देखें Photo

# आईपीएल के दौरान केएल राहुल 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे तो पंजाब किंग्स की ओऱ से आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. शॉन मार्श ने पंजाब किंग्स की ओर से 21 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. केएल राहुल इस समय 19 बार ऐसा कारनामा करने में सफल रहे हैं. 

# 20 छक्के लगाते ही केएल राहुल पंजाब किंग्स की ओर से 100 छक्के पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक राहुल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए 80 छक्का आईपीएळ में जमा चुके हैं. (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Delhi Voting से पहले मुश्किल में AAP | पहले Mahakumbh Amrit Snan में 3.50 Crore लोगों ने लगाई डुबकी