IPL 2021 Final: धोनी से छूटा वेंकटेश अय्यर का 'लॉलीपॉप कैच', आप यकीन नहीं कर पाएंगे- Video

CSK vs KKR Final: ऐसा कम ही देखा गया है कि धोनी (MS Dhoni) से मैच में कैच छूटते हैं लेकिन केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धोनी से कैच छूटा, देखकर आपको भरोसा नहीं होगा

CSK vs KKR Final: ऐसा कम ही देखा गया है कि धोनी (MS Dhoni) से मैच में कैच छूटते हैं लेकिन केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल केकेआऱ को ओपनर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का कैच माही से छूट गया, धोनी से कैच छूटते हुए जिसने भी देखा उसे अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान है कि धोनी से लॉलीपॉप कैच कैसे छूट सकता है. केकेआर की पारी के शुरूआत में ही गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंद पर अय्यर ने कट शॉट मारना चाहा लेकिन बल्लेबाजी गेंदबाज की ऊंचाई को अच्छी तरह से भांप नहीं पाया जिससे कारण गेंद बल्ले से लगकर धोनी के पास गई.

IPL 2021 Final: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीतकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

Advertisement

पहली कोशिश में धोनी गेंद को लपक नहीं पाए, ऐसे में उन्होंने दूसरी और तीसरी कोशिश की लेकिन फिर भी कैच को बना पाने में असफल रहे. धोनी से ऐसे बचकानी कैच छूटना फैन्स को हैरान कर दिया. वहीं, जीवनदान मिलने के बाद अय्यर ने हेजलवुड की अगली गेंद पर छक्का जड़कर दिखा दिया कि सीएसके कैप्टन से फाइनल मैच में बहुत बड़ी गलती हो गई है. 

Advertisement

वेंकटेश अय्यर उन खिलाड़ियों में रहे हैं जिन्होंने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में धोनी से उनका कैच छूटना मैच में निर्णायक पल साबित हो सकता है. फैन्स ट्वीट और 'कू' पर अपने विचार शेयर कर हैरान हैं. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

Advertisement

बता दें कि सीएसके ने फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए हैं जिसमें डुप्लेसी ने 86 रन की तेज पारी खेली, इसके अलावा ऋतुराज ने 32 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छे  हाथ दिखा और 15 गेंद पर 31 रन की पारी खेली. इसके अलावा मोईन अली ने तो धमाल ही मचा दिया. अली ने 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए कुल 37 रन बनाए जिसमें उन्होंने केवल 20 गेंद का सामना किया. 

VIDEO: हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Worli से Aditya Thackeray और Baramati से Ajit Pawar आगे