CSK vs KKR FInal: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बार फि कमाल करते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. चौथी बार सीएसके ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. धोनी (MS Dhoini) की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक नया इतिहास रच दिया. बता दें कि मैच के दौरान सीएसके कप्तान धोनी की वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) और उनकी बेटी जीवा भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थी और जैसे ही केकेआर की हार हुई तो वैसे ही साक्षी खुशी से झूम उठीं, इतना ही नहीं साक्षी जीत के खुशी में डांस भी करती हुईं नजर आईं. सोशल मीडिया पर इस वीडिय को खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि मैच में केकेआर ने टॉस जीता था और सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा थआ. मैच में फाफ डु प्लेसी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 86 रन बनाए. इसके अलावा गायकवाड़ ने 32 रन बनाए. वहीं आखिरी ओवरों में मोईन अली ने 20 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम के स्कोर को 192 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video
सीएसके की ओर से इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने भी कमाल किया और केवल 15 गेंद पर 31 रन की पारी खेली, उथप्पा ने अपनी पारी में 3 शानदार छक्के जमाए. उथप्पा की पारी ने सीएसके की रन गति को बनाए रखा जिसके कारण टीम आखिरी ओवरों में कम रन बनने के कारण भी 192 रन पर पहुंचने में सफल रही.
दूसरी ओर केकेआर ने शुरूआत तो शानदार की थी लेकिन बाद के ओवरों में केकेआर के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल पर गिरते रहे जो कोलकाता की हार का कारण बना. केकेआर की टीम 165 रन पर आउट हो गई. इस तरह से सीएसके 27 रन से जीतने में सफल रही. केकेआऱ की ओर से शुभमन गिल (51) और वेंकटेश अय्यर (50) रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद दूसरे बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं खेल पाए.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .