IPl 2021: इंग्लैंड पूर्व कप्तान वॉन ने बीसीसीआई के जड़ेजा के प्रति ऐसे बर्ताव को लेकर उठायी उंगली, बोले कि...

IPL 2021, PBKS vs CSK: वॉन का यह बयान तब आया है, जब रवींद्र जडेजा शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKSvCSK) के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की आंखों का तारा बन गये. जडेजा ने केएल राहुल को प्रचंड थ्रो से रन आउट किया, तो उसके बाद क्रिस गेल का हवा में उड़ते हुए कैच लपक लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: माइकल वॉन के जडेजा को लेकर सवाल में दम है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बीसीसीआई (BCCI) के उसके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रति बर्ताव को लेकर नाखुशी जाहिर की है. वॉन का यह बयान तब आया है, जब रवींद्र जडेजा शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKSvCSK) के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की आंखों का तारा बन गये. जडेजा ने केएल राहुल को प्रचंड थ्रो से रन आउट किया, तो उसके बाद क्रिस गेल का हवा में उड़ते हुए कैच लपक लिया. और इन दोनों ने मैच का परिणाम तय करने में बड़ा अंतर पैदा किया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर ने जीता फैन्स का दिल, हार के बाद शाहरूख ने धोनी से ली सलाह

दरअसल वॉन बीसीसीआई के जडेजा को हाल ही में जारी किए गए सालाना अनुबंध में शीर्ष कैटेगिरी में जगह  न दिए जाने से नाखुश हैं. हाल ही में बोर्ड ने साल 2020-21 के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों का ऐलान किया था. और इसमें शीर्ष कैटेगिरी में सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को ही जगह दी गयी. यह 'ए प्लस' कैटेगिरी का अनुबंध है, जिसके तहत खिलाड़ी को सालाना सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. 

Advertisement

बीसीसीआई ने T20 World Cup 2021 के लिए चुने हैं 9 वेन्यू, फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा

Advertisement

पर बोर्ड ने जडेजा को ए वर्ग में शामिल किया, जिसमें सालाना पांच करोड़ का भुगतान होता है. बाद में सूत्रों के हवाले से खबर आयी कि जडेजा के प्रमोशन पर विचार किया गया था, लेकिन फिर शीर्ष कैटेगिरी में उन्हें शामिल किए जाने को टाल दिया गया. सामान्य तौर पर टॉप अनुबंध उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो भारत के लिए तीनों वर्गों में खेलता है. साल 2019 से जडेजा तीनों फॉर्मेंटों में भारत के लिए खेल रहे हैं और टीम का अहम हिस्सा हैं. वॉन ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि  जडेजा को सूची में कोहली के बाद होना चाहिए. 
 

Advertisement

VIDEO:  कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Umrah करने Mecca Medina पहुंचे AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, VIDEO देख क्या बोले लोग