अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) शुरू होने में चंद ही दिन बाकी रह गए हैं, तो में दिल्ली कैपिटल्स को जोर का झटका लगा है, जो बाकी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों नींद उड़ाने के लिए काफी है. इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन स तहलका मचाने वाले लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी नियम के तहत अनिवार्य सात दिन के क्वारंटीन नियम का पालन कर रहे हैं और ये अपने होटल के कमरों में कैद हैं. सात दिन की अवधि पूरी करने के बाद ही खिलाड़ी अपनी आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकते है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज नौ अप्रैल से हो रहा हैं. अब यह भी देखना होगा कि कैपिटल्स ने अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे खिलाड़ी के विकल्प का क्या इंतजाम किया है. अगले कुछ दिन तमाम लोगों की नजरें अक्षर पटेल पर रहने जा रही हैं.
इस वजह से बार-बार अनदेखी से कुलदीप यादव नहीं हैं बिल्कुल भी आहत
दिल्ली कैपिटल्स ने जारी बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि यह सही है कि अक्षर पटेल कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. पटेल ने 28 मार्च को होटल में नकारात्मक रिपोर्ट के साथ इंट्री की थी. अक्षर के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है. यहां हैरानी की बात यह है कि पांच सितारा होटल कमरों में कैद रहने के बावजूद भी अक्षर पटेल कोविड-19 संक्रमित हो गए. मतलब यह है कि इस स्तर पर और कमरों में सिमटे रहने के बावजूद भी कोई शख्स सुरक्षित नहीं है. कुल मिलाकर आईपीएल में हिस्सा लेने जा रहे अक्षर पटेल ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, कोविड-19 पॉजेटिव पाए गए हैं. उनसे पहले केकेआर के नीतीश राणा भी संक्रमित पाए गए थे.
इस भारतीय खिलाड़ी ने बॉस सौरव गांगुली को किया है सबसे ज्यादा प्रभावित
अब ताजा स्थिति के बाद अक्षर पटेल को बायो-बबल से बाहर "एकांतवास" में रहना होगा. और लक्षण पाए जाने के बाद के पहले दिन से या फिर लिए गए नमूने के पॉजेटिव आने में जो भी पहले होगा, उस दिन से यह अवधि कुल दस दिन की होगी. ध्यान दिला दें कि अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया संपन्न तीन टेस्ट की सीरीज में कुल 27 विकेट चटकाए थे. वहीं, वनडे से पहले बायो-बबल छोड़ने से पहले अक्षर ने टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.