IPL 2021: बॉलिंग कोच बांड ने कहा, हार्दिक अगला मैच खेलेंगे, लेकिन फैंस और पूर्व क्रिकेटर कर रहे ये सवाल

IPL 2021: हार्दिक पंड्या को लेकर खुलकर फैंस और मीडिया में चर्चा चल रही है. सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं और टी20 विश्व कप से पहले इन सवालों के जवाब मिलना अनिवार्य है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IPL 2021: हार्दिक पंड्या के लिए सवाल ही सवाल हैं
नयी दिल्ली:

IPL 2021: टी120 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में चुने गए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. और चिंतित हों भी आखिर क्यों न, हार्दिक शुरू हुए आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में नहीं खेले. और जब मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट की तरफ से इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला गया, तो फैंस की चिंता बढ़ाना जाहिर था. बहरहाल, अब टीम के बॉलिंग कोच और कीवी पूर्व सीमर शेन बांड ने कहा है कि हार्दिक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं और उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए टीम में  वापसी करेंगे. मुंबई अब रविवार को आरसीबी से भिड़ेगी. 

बांड ने कहा कि हार्दिक अच्छी तरह से ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं और वह मैच खेलने के नजदीक हैं. हम अपनी और भारतीय टीम की जरूरत के बीच संतुलन स्थापित करके च रहे हैं.  पूर्व सीमर ने कहा कि मुंबई इंडियंस का मैनजेटमें अपने खिलाड़ियों का बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान रखता है. मैनेजमेंट का ध्यान न केवल जारी आईपीएल खिताब जीतने पर है, बल्कि उसके दिमाग में टी20 विश्व कप की भी तस्वीर है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले मैच के लिए हार्दिक टीम में वापसी करेंगे.  

 ये भी पढ़ें 

रोहित शर्मा IPL के इतिहासपुरुष बने, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

जान लीजिए कि मुंबई और कोलकाता में से आप किस टीम में निवेश करें, किन खिलाड़ियों पर दांव लगाएं, Video

Advertisement

क्या संजू सैमसन दिग्गज गावस्कर की इस अहम सलाह पर अमल करेंगे?

विराट कोहली ने नहीं ही मानी कोच रवि शास्त्री की यह सलाह

बांड बोले कि वास्तव में हम उन्हें मैदान में उतारने को लेकर बहुत ही बेकरार हैं. और जल्द ही हम उन्हें मैदान पर उतारेंगे. हमें उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट के आखिर में असर छोड़ेंगे और हमें एक और खिताब जिताने में मदद करेंगे. बहरहाल, फैंस हार्दिक को लेकर चिंतित हैं. शुरुआती दो मैचों में बाहर रहने के बाद हार्दिक को लेकर जोर-शोर से चर्चा शुरू हो गयी थी कि इस ऑलराउंडर को टी20 विश्व कप के लिए टीम में क्यों चुना गया है. और अब बांड की सफाई के बाद भी फैंस का दिल मान नहीं रहा. अब चर्चा यह हो चली है कि क्या हार्दिक बतौर बल्लेबाज खेलेंगे या ऑलराउंडर? आप जानते ही हैं कि कमर दर्द को लेकर पहले हादिक से गेंदबाजी नहीं करायी गयी. और अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो फिर विश्व कप में बतौर ऑलराउंडर चुनने के मायने क्या. वास्तव में हार्दिक पर इन्हीं पहलुओं से लगातार फैंस की नजर रहेगी. और अगर आगे हार्दिक से गेंदबाजी नहीं करायी गयी, तो सवाल और चर्चा बढ़ेगी ही बढ़ेगी. 

Advertisement

VIDEO: हमारी स्पोर्ट्स टीम से सुनिए आज आरसीबी और सीएसके के बीच किसका पलड़ा भारी है. ​

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
उत्तानासन योग के फायदे और करने का सही तरीका | Forward Folds | Uttanasana | Yoga | Fit India