इंजमाम के प्रचंड प्रहार, दिलाई पुराने दिनों की याद, 16 गेंदों पर जड़ डाले 29 रन, video

इंजमाम ने पाकिस्तान का 120 टेस्ट और 378 वनडे मैचों में प्रतिनिधिव्तव किया. वह पाकिस्तान के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दोनों फौरमेटों में दस हजार से ज्यादा रन अपने खाते में जमा किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंजमाम के शॉटों पर आफरीदी भी ताली बजाते नजर आए
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) भले ही 52 साल के हो गए हों, लेकिन ऐसा नहीं है कि क्रिकेट उनके भीतर पूरी तरह खत्म हो गई है. पाकिस्तान में चल रही मेगान स्टार लीग में इंजी ने ऐसे हाथ दिखाए कि उनके चाहने वालों को इंजमाम के पुराने दिनों की याद आ गई. कराची किंग्स के लिए खेलते हुए पूर्व कप्तान ने 16 गेंदों पर 29 रन जड़ डाले. और उनका लांग-ऑन के ऊपर से जड़ा छक्का तो देखने लायक था. 

बता दें कि इंजमाम ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. और उसके बाद जब भारत में इंडियन क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ, तो इंजी इस लीग में खेलते दिखाई पड़े. तब इंजमाम ने अपना आखिरी मैच साल 2008 में इसी लीग में खेला था. उसके बाद से वह सार्वजनिक जीवन में बमुश्किल ही किसी टूर्नामेंट में खेलते दिखाई पड़े. और अब जब उन्हें मेगा स्टार लीग में खेलने का मौका मिला, तो उनके अरमान एक बार फिर से जिंदा हो उठे. 

SPECIAL STOREIS:

'यह तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जीवन भर की रकम है', कुरैन पर बरसा पैसा, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

Advertisement

पिछले साल फेलियर साबित हुए थे सैम कुरैन, लेकिन इस प्रदर्शन ने बना दिया इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

Advertisement
Advertisement

इंजमाम ने पाकिस्तान का 120 टेस्ट और 378 वनडे मैचों में प्रतिनिधिव्तव किया. वह पाकिस्तान के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दोनों फौरमेटों में दस हजार से ज्यादा रन अपने खाते में जमा किए हैं. वनडे में इंजी ने 11,701 रन बनाए हैं.  यह आंकड़ा उन्हें वनडे इतिहास का आठवां सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनाता है. इंजी साल 1992 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य होने के अलावा साल 1999 में फाइनल खेलने वाली टीम में भी शामिल थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

सिकंदर रजा हुए मालामाल, पंजाब किंग्स ने इतने रकम में अपनी टीम में शामिल किया

'चोपड़ा ने स्टोक्स के लिए मोटी रकम खर्च करने पर जताई हैरानी, तो चेन्नई सीईओ ने धोनी पर दिया यह जवाब

' सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और अपडेट्स, सैम कुरेन बने सबसे महंगे प्लेयर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्यों Pakistan रोज़ तोड़ रहा सीजफायर? | NDTV India | Ground Report
Topics mentioned in this article