IND vs PAK: 'ऐसा अब नहीं चलेगा...', पाकिस्तान की हार के बाद बौखलाए इंजमाम उल हक, बयान ने मचाई हलचल

Inzamam-ul-Haq on Virat Kohli: अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "मेरा सवाल है कि चयनकर्ताओं से कि, हमारे अलावा इन 7 टीमों के बारे में वह कौन सी टीम है जिसके पास एक ही स्पिनर हो.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Inzamam-ul-Haq big Statement viral, IND vs PAK

Inzamam-ul-Haq react on IND vs PAK, Champions Trophy 2025: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी. भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया. कोहली को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक काफी निराश हैं. इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी बोर्ड और चयनकर्ताओं पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "मेरा सवाल है कि चयनकर्ताओं से कि, हमारे अलावा इन 7 टीमों के बारे में वह कौन सी टीम है जिसके पास एक ही स्पिनर हो. बाहर से आने वाली टीम के पास भी दो से तीन स्पिनर हैं, ऐसी कोई टीम नहीं है. अगर आज का मैच भी देखें अबरार अहमद ने 10 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की. इसके बाद भी आपने एक ही स्पिनर चुने. ये तो गलती में भी नहीं आएगा. यह तो मुर्खतापूर्ण है.  सबकॉन्टिनेंट में आप मैच खेल रहे हैं और आपके पास सिर्फ एक ही स्पनर है".

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "दूसरा आपने इतनी जबरदस्त टीम का चयन किया कि, आपने टीम में किसी ओपनर को ही टीम में नहीं रखा, क्योंकि हम है न बाबर आजम से ओपनिंग करा देंगे. हम हैं न फखर से ओपनिंग करा देंगे, उसने तो तीन साल से पाकिस्तान के लिए ओपनिंग नहीं की थी. चैंपियंस ट्रॉफी में हम उससे ओपनिंग करा देंगे. आपके पास दुनिया का सबसे बेस्ट नंबर 3 बल्लेबाज हैं. आपने उसकी भी बल्लेबाजी क्रम को बदलकर ओपनिंग कराना शुरू कर दिया. आपकी ऐसी टीम चयन की तो दाद देनी चाहिए. चयनकर्ताओं से पूछा जाना चाहिए कि आपने क्या टीम चयन किया है."

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "'टीम की परफॉर्मेंस पर तो हम बाद में बात करेंगे लेकिन यहां देखिए..आपके पास तो ओपनर भी नहीं है. आपका एक ओपनर चोटिल हो गया तो आपके पास कोई ओपनर भी नहीं है. एक स्पिनर अनफिट हो गया तो आपके पास दूसरा स्पिनर भी नहीं है."

Advertisement

इंजमाम उल हक ने आगे कहा, " हम जो हारे हैं ये बुरा तो हम खेले ही खेले हैं. टीम में कोई इंप्रूवमेंट नजर नहीं आई है. तेज गेंदबाजों की लाइन लेथ भी बेकार थी. उनके माइंड सेट में भी कोई चेंज नहीं आई थी. इससे अच्छा तो इस पिच पर हमारे से अच्छा बांग्लादेश ने खेला था. हम कीवी टीम से भी हार गए. पहले वाले मैच में भी हम पहले के 10 ओवर के बाद ही हार गए थे. यहां भी 10 ओवर के बाद मैच का परिणाम नजर आने लगा था. 

Advertisement

पूर्व कप्तान ने कहा, "जो परफॉर्मेंस है, मैं बोर्ड से कहूंगा कि, ये जो सारे खिलाड़ी हैं इनका आप रिव्यू करें. आप ये तो देखें कि ये क्या परफॉर्मेंस दे रहे हैं. यह पहला टूर्नामेंट नहीं हो रहा है जो हम इस तरह का परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मैं सीरीज की बात नहीं कर रहा हूं, वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका ऐसा ही परफॉर्मेंस था. अब चैंपियंस ट्रॉफी हो गई. हम शुरू में ही बाहर हो जाते हैं. जैसे ही दबाव होता है हम खत्म हो जाते हैं. अब हमें देखना होगा और देखना पड़ेगा कि हम क्या कर रहे हैं. ये सारे खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी को उठानी होगी न.. 20-25 रन बनाने से कुछ नहीं होगा. आप एक मैच में रन बनाते हैं और फिर लगातार कुछ नहीं करते हैं. ऐसा अब नहीं चलेगा. जो तेज गेंदबाज हैं. जिसका भी स्कोरकार्ड उठाकर सभी के 70 रन हैं. दूसरी टीम को देखें, भारत के गेंदबाजों ने हमारे से बेहतर गेंदबाजी की, हमें तो कुछ समझ नहीं आ रहा है. आज हमारे पास अबरार अहमद के साथ एक ओर स्पिनर होते तो शायद हम भारत पर दबाव बना सकते थे."

Advertisement

इंजमाम ने कोहली की तारीफ की और कहा कि, "अब कोहली फ़ॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो शानदार थी. अब वो सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उनको मुकाबरक बाद हैं. वो फाइनल भी खेल सकते हैं अब."

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: AAP ने उठाया महिलाओं को 2500 रुपए देने का मुद्दा