IND vs SA 2022, 4th T20I: चौथे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हीरो रहे. दोनों ने मिलकर 33 गेंद पर 66 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 169 रन पर ला जाने में अहम भूमिका निभाई. एक तरफ जहां कार्तिक ने 27 गेंद पर 55 रन की पारी खेली तो वहीं, हार्दिक ने 31 गेंद पर 46 रन बनाकर टीम को 169 रन पर पहुंचाया. हार्दिक ने अपनी 46 रन की पारी में 3 चौके और 3 छक्के जमाए तो वहीं कार्तिक ने 55 रन की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनों ने जब तक क्रीज पर बल्लेबाजी की फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे.
खासकर अपनी बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक ने ऐसे-ऐसे शॉट्स मारे जिसने गेंदबाज ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया. कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी कार्तिक के इनोवेटिव शॉट्स देखकर चकित रह गए. कार्तिक के शॉट को देखकर फैन्स को एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की याद आ गई. दरअसल एबी अपनी बल्लेबाजी के दौरान इनोवेटिव शॉट्स मारने के लिए जाने जाते रहे हैं. ऐसे में चौथे टी-20 में जब कार्तिक ने गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर स्लॉग स्वीप (slog-sweep) शॉट मारा तो फैन्स हैरान रह गए. लोगों ने कार्तिक की तुलना एबी डिविलियर्स से कर दी है.
मैच की बात करें तो दिनेश कार्तिक (55 रन) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले अर्धशतक के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) और अन्य गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां चौथे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 82 रन की जीत से पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. इससे सीरीज का फैसला 19 जून को बेंगलुरू में होने वाले पांचवें टी20 मैच से होगा.
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत की साउथ अफ्रीका पर टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है.
* ""इंग्लैंड के लिए ODI में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें लियाम लिविंगस्टोन, एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
* 'IND vs SA 4th T20I: इस वजह से आवेश खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किया पिता को समर्पित
* "IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe