WTC 2025-27: शुभमन गिल की कप्तानी में क्या टीम इंडिया जीत पाएगी WTC का खिताब, ऐसा है पूरा शेड्यूल

India's WTC 2025-27 cycle: WTC 2025-27 चक्र के दौरान हर टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें से तीन सीरीज घर में होंगे तो वहीं, तीन सीरीज विदेशी धरती पर होने वाले हैं. टॉप 2 पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India schedule Matches ICC World Test Championship, 2023-2025

India's WTC 2025-27 Schedule :  शुभमन गिल  को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. अब ऐसे में गिल के सामने बड़ी चुनौती है. भारतीय टीम को  WTC 2025-27 चक्र में 18 टेस्ट मैच खेलने हैं. 18 टेस्ट मैच में टीम इंडिया किस तरह का परफॉर्मेंस करेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा, गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम का नया युग शुरू होने वाला है. बता दें कि कोहली और रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गई थी. ऐसे में अब 25 साल के युवा कप्तान के पास भारत के लिए इतिहास रचने का मौका होगा. WTC 2025-27 चक्र का आगाज भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर करने वाली है. जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

WTC 2025-27 चक्र के दौरान हर टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें से तीन सीरीज घर में होंगे तो वहीं, तीन सीरीज विदेशी धरती पर होने वाले हैं. ऐसे में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में 6 टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करनी होगी. 

भारत का WTC 2025-27 चक्र कार्यक्रम 

भारत बनाम इंग्लैंड (विदेश) – 5 टेस्ट – जून-अगस्त 2025 
भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू) – 2 टेस्ट – अक्टूबर 2025 
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू) – 2 टेस्ट – दिसंबर 2025 
भारत बनाम श्रीलंका (विदेश) – 2 टेस्ट – अगस्त 2026 
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (विदेश) – 2 टेस्ट – अक्टूबर-दिसंबर 2026 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) – 5 टेस्ट – जनवरी-फरवरी 2027

इस बार कैसा है प्वाइंट्स सिस्टम (WTC Points system)

अंक प्रणाली पिछले संस्करण की तरह ही है. जीतने वाली टीम को  12 अंक मिलेंगे, जबकि टाई पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 6 अंक मिलेंगे. ड्रॉ पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. यदि कोई टीम मैच के दौरान ओवर-रेट बनाए रखने में विफल रहती है, तो प्रत्येक ओवर के लिए एक अंक काटा जाएगा. पिछले संस्करण की तरह, टीमों को अंक प्रतिशत के आधार पर रैंक किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha ने Tejashwi Yadav पर किया पलटवार, कहां- ये नौटंकियों की जमात | Bihar SIR
Topics mentioned in this article