Irfan Pathan on T20 World Cup India Team: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने भारतीय टीम का ऐलान किया है. स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान ने संभावित 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है जिसे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चुना जा सकता है. इरफान ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को जगह दी है. वहीं, शुभमन गिल को इरफान ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं माना है लेकिन उन्हें टीम में जगह जरूर दी है. इसके अलावा नंबर 3 पर इऱफान की पसंद विराट कोहली (Kohli) बने हैं. नंबर 4 पर भारतीय पूर्व गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. इसके अलावा नंबर 5 पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है. चौंकाने वाली बात ये है कि इरफान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम में केवल एक विकेटकीपर को जगह दी है. इरफान ने केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी है.
इसके अलावा इरफान पठान ने रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या को इस टीम में जगह दी है. शिवन दुबे भी इरफान की टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. यानी इरफान ने जडेजा, हार्दिक और दुबे को बतौर ऑलराउंडर टीम में चुना है. स्पिनर के लिए इरफान पठान की पसंद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव बने हैं. तेज गेंदबाज के लिए इरफान ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को चुना है.
इरफान पठान ने चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Irfan Pathan Picks His 15-Member Team T20 World Cup)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे , रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल
नहीं चुने गए
संजू सैमसन, केएल राहुल, मयंक यादव, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर
ये भी पढ़े- धोनी ने पैड और हेलमेट को ड्रेसिंग रूम में दे पटका, गुस्सा 7वें आसमान पर, जानें कब हुई घटना
ये भी पढ़े- "रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन? 'टर्बनेटर' ने इस मैच विनर खिलाड़ी पर लगा दिया मोहर