Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली, तो वहीं आखिरी समय में राजा बावा ने 35, निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. भारतीय अंडर 19 टीम के बाद BCCI सचिव जय शाह ने ईनामों की घोषणा ट्वीट के जरिए की है. जय शाह ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे U19 #TeamIndia दल के लिए #U19CWCFinal में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रति खिलाड़ी 40 लाख और प्रति सहयोगी स्टाफ 25 लाख के इनाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. आपने भारत के ध्वज को गौरवान्वित किया है.' जय शाह ने अपने ट्वीट में गांगुली और बीसीसीआई को भी टैग किया है.
मैच की बात करें तो टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था। बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये.
जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. एक समय पर भारत के चार विकेट 97 रन पर गिर चुके थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कप्तान यश धुल 17 रन पर आउट हो गए. लेकिन निशांत सिंधू (54 गेंद में नाबाद 50) और बावा ( 35 ) ने 67 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती? .