IND vs AUS: "बल्लेबाज उसके सामने हिल भी नहीं सकते..", वकार यूनुस ने इस गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक स्पिन बॉलर

Waqar Younis on IND vs AUS: वरुण की घूमती हुई गेंद पर कीवी बैटरों का बुरा हाल हो गया था. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करने वाली है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Waqar Younis on Varun Chakaravarthy:

Waqar Younis on Indian Spinners: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस (Waqar Younis) ने भारत के 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज करार दे दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. वरुण की घूमती हुई गेंद पर कीवी बैटरों का बुरा हाल हो गया था. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS, Champions Trophy Semi Final) के खिलाफ मुकाबला करने वाली है. उस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने वरुण को दुनिया का सबसे खतरनाक मिस्ट्री स्पिनर करार दे दिया है. 

टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वकार ने कहा, ""वरुण मिस्ट्री बॉलर है. उसकी लेंथ हटती नहीं है. वरुण की गेंदबाजी जितनी भी मैंने देखी है, मुझे एक भी ऐसी गेंद नहीं दिखी  जो खराब हो. भारत के पास दूसरी ओर अक्षर हैं. जो समट के साथ लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. जिस तरह से वो साइड से गेंद करते हैं. और अगर गेंद स्पिन हो रहा हो तो फिर बल्लेबाजों को फिर कोई मौका नहीं मिलता है. अक्षर लागतार डॉट गेंद करने में माहिर हैं जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है. वो विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर इतना दबाव डॉट बॉल का डाल देते हैं जिससे बल्लेबाज बाहर ही नहीं निकल सकते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को इनसे बचकर रहना होगा."

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने माना है कि भारतीय स्पिनर्स कहर बरपा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनरों ने जो कमाल किया है उसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा में हलचल मची हुई होगी. 

चक्रवर्ती की गेंद क्यों बन गई है बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली ..

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण  ने 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. वरुण की गेंदबाजी को लेकर अक्षर ने कहा कि, "उनके अंदर काफी विविधता है. जिस गति से वो गेंद करते हैं, उसके कारण बल्लेबाज उनकी गेंद को नहीं पढ़ पाते हैं. बल्लेबाजों के लिए उनके हाथ से गेंद को पढ़ना बहुत मुश्किल होता है. च्रकवर्ती की गेंद हवा में  काफी तेजी से आती है और यही बात बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती पैदा करती है".

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: बम की जगह पटाखे, बंदूक की जगह दीए... ये दिवाली डर मिटाने वाली! | Kachehri