भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता घर से लापता, इस बीमारी का हैं शिकार, आप लक्षण भी जान लें

केधार जाधव भारत के लिए 77 वनडे और कुछ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टीम इंडिया के लिए पचास से ज्यादा मैच खेल चुके केदार जाधव
पुणे:

भारत के लिए खेल चुके मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे स्थित अपने घर से सोमवार की सुबह से लापता हैं, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. अलंकार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि केदार जाधव की शिकायत के अनुसार उनके पिता को ‘डेमेंशिया ( भूलने की बीमारी) है.

अधिकारी ने कहा, ‘महादेव जाधव सुबह की सैर के लिये निकले और उसके बाद से गायब हैं. रिहाइशी परिसर के दरवाजे से निकलने के बाद से वह नजर नहीं आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.'

SPECIAL STORIES:

Rohit और Virat के साथ A+ श्रेणी में शामिल हुए Jadeja, BCCI Central Contract List से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

IPL 2023: अपने किले चेपक पर लौटेगी चेन्नई, जानें क्या है टीम का एक्स फैक्टर, प्लस और माइनस

केदार जाधव भारत के लिये 73 वनडे खेल चुके हैं. इन मैचों में केदार ने 2 शतक और 6 अर्द्धशतकों से 42.09 के औसत से 1380 रन बनाए, तो 9 टी20 मैचों में उन्होंने 20.33 के औसत से 122 रन बनाए. फिलहाल 38 साल के केदार जाधव महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. जाधव ने इस साल खुद को आईपीएल के लिए भी रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया.

ये हैं डिमेंशिया के लक्षण

- किसी बात को यूं ही दोहराते रहना, बात को समझने में समस्या.
-सामाजिक तौर-तरीके भूल जाना, अजीब बातें करना
-असभ्य भाषा इस्तेमाल करना, गाली देना, अश्लील हरकतें करना
-किसी काम को बहुत कोशिश के बाद भी याद न रख पाना।
-सोचने-समझने की शक्ति कम हो जाना, लगातार खराब डिसीजन लेना.

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar