- भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है.
- पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने पारी और एक सौ चालीस रन से जीता था.
- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के घर पर खिलाड़ियों ने विशेष डिनर का आनंद लिया, जिसका वीडियो वायरल हुआ.
Gautam Gambhir Special Team India Dinner: मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. जारी सीरीज का पहला मुकाबला दो अक्टूबर से चार अक्टूबर के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जहां भारतीय टीम पारी और 140 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. जारी सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी मैच के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच भी गई है. मगर खिलाड़ी मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के आवास पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जमकर स्पेशल डिनर का आनंद लिया है. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बस से उतरकर गंभीर के घर जाते हुए देखा जा सकता है.
दिल्ली के ही रहने वाले हैं हेड कोच
आपको बता दें कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली के ही रहने वाले हैं. उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर का आगाज भी दिल्ली की तरफ से ही खेलते हुए किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वह अब बतौर कोच देश की सेवा कर रहे हैं.
खास अवसर पर सपोर्ट स्टाफ भी नजर आए
भारतीय खिलाड़ी ही नहीं इस खास मौके पर सपोर्ट स्टाफ को भी साथ में देखा गया. जिसमें सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट के साथ-साथ गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी नाम शामिल है. इन दिग्गजों ने अपनी उपस्थित से माहौल को गुलजार कर दिया.