Ind vs Eng: T20I सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्डो की झड़ी, कोहली ने रचा इतिहास

Ind vs Eng 5th T20I: आखिरी टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th T20I) को 36 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 80 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 224 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भारत ने जीता टी-20 सीरीज

Ind vs Eng 5th T20I: आखिरी टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th T20I) को 36 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 80 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 224 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड की टीम 225 रन के टागरेट के सामने 20 ओवर में रन ही बना सकी. भारत की इस शानदार जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार परफॉर्मेंस रहा. खासकर गेंदबाजों ने इंग्लैंड बल्लेबाजों को 13 ओवर के बाद बांधे रखा जिसके कारण इंग्लिश टीम लक्ष्य हासिल करने में असफल रही.इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी. शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने अहम मौके पर विकेट निकालकर भारत को शानदार जीत दिला दी. जीत के साथ ही भारतीय टीम टी-20 सीरीज 3-2 से जीतने में सफल रही. भारत ने चौथा टी-20 मैच 8 रन से जीता था. इस सीरीज जीत में रिकॉर्डों की जड़ी लगी.

Ind vs Eng: क्रिस जॉर्डन ने 'धांसू फील्डिंग' कर सूर्यकुमार यादव को कराया आउट, भज्जी बोले- उड़े ऐसे जैसे..'

# विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (Aaron Finch) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 1,464 रन बनाने में सफल हो गए हैं. फिंच ने बतौर कप्तान 1,462 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा दफा 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने ऐसा कारनामा 12 बार किया है. 

# विराट कोहली (Kohli) बाइलेट्रल टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली ने कुल 231 रन बनाए हैं जो एक बाइलेट्रल सीरीज में सबसे ज्यादा रन किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाय गया सर्वाधिक रन है. कोहली ने ऐसा कर केएल राहुल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. केएल राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए थे. 

Ind vs Eng: रोहित ने जमाया अनोखा छक्का, देखकर कोहली ने गर्दन हिलाकर दिया ऐसा रिएक्शन..देखें Video

# इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतकर भारत ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत ने लगातार छठा टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है. टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी बार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हारी थी. इस सीरीज के बाद भारत ने अबतक कुल 6 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है.

Advertisement

# इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा का टीम स्कोर बनाया. अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टी-20 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रन बनाए. यह भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च टीम स्को है

Ind Vs Eng 5th T20I: विराट कोहली की सुपरहिट पारी, बतौर कप्तान बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

# डेविड मलान (Dawid Malan) ने आखिरी टी-20 में 46 गेंद पर 68 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए. मलान ने इस दौरान टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन भी पूरे कर लिए. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज मलान बन गए हैं. डेविड मलान ने केवल 24 पारियों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर मलान ने एक साथ बाबर आजम और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन 26वें पारी में बनाया था तो वहीं कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन 27वें पारी में बनाने में सफल रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Dev Deepawali 2024: Varanasi में देव दीपावली का भव्य पर्व, 11 लाख दीप से जगमग होगी काशी