WTC 2023 Points Table: पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को फायदा, अब ऐसे पहुंच सकती है फाइनल में, जानें समीकरण

World Test Championship Final scenario 2022: WTC 2023 Points Table: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (ENG vs PAK) को 26 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
world test championship 2021-23 भारत अब पहुंच सकता है फाइनल में

WTC 2023 Points Table: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (ENG vs PAK) को 26 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा. बता दें इंग्लैंड से लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान की टीम का WTC final के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अब पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन 2021-23 के फाइनल (world test championship 2021-23) में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है. वहीं, पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा मिलने वाला है. अब भारतीय टीम WTC final के फाइनल में पहुंच सकती है, 

ऐसा है भारत के WTC final के फाइनल में पहुंचने का समीकरण
WTC final के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अपने बचे 6 टेस्ट मैच में 5 टेस्ट मैच हर हाल में जीतने होंगे, जिसके बाद टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे. बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यदि भारतीय टीम बांग्लादेश को 2-0 से हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-0, 3-1, और 3-0 से जीत हासिल करने में सफल रहती है तो फिर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है 

Advertisement

PAK vs ENG: अजब-गजब ! 63 साल बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 

इंग्लैंड पहुंचा पांचवें नंबर पर 
WTC 2023 Points Table में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह सुधारते हुए पांचवें नंबर पर आ गई है. पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर भारतीय टीम है.  वहीं, श्रीलंका तीसरे, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है तो वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा. साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और भारत में से अब कोई एक टीम WTC 2023 के फाइनल में पहुंच सकती है. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
AIADMK ने गठबंधन पर बदला रुख, तमिलनाडु में बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं | TamilNadu Elections 2026