IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के चयन से गदगद हैं अजहरुद्दीन, बोले- बहुत ही होनहार खिलाड़ियों का..'

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. वनडे टीम में कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को भी टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीम इंडिया के चयन से खुश हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. वनडे टीम में कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को भी टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम के चयन पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने रिएक्ट किया है. अजहर ने खासकर भारतीय वनडे टीम को लेकर अपनी राय दी और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'इस सूची में कुछ बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम इंडिया को शुभकामनाएं.'

U-19 WC: गेंदबाज ने बल्लेबाज को धोखा देकर किया रन आउट, देखकर युवराज भड़के, बोले- बेहद घटिया..देखें Video

बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इसके अलावा टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता में होने वाले हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुलदीप और रवि बिश्वनोई पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव और बिश्नोई का चयन हुआ है. कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी जुलाई 2021 के बाद हुई है. कुलदीप ने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. धोनी के रिटायरमेंट के बाद से कुलदीप का परफॉर्मेंस काफी औसत रहा जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वहीं, दूसरी ओर रवि बिश्वोई का चयन भी फैन्स के लिए काफी सुखद अनुभव वाला रहा है. बिश्नोई आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले हैं. 

Advertisement

IPL 2022 मेगा ऑक्‍शन में 'Baby डिविलियर्स' पर हो सकती है करोड़ों की बारिश, इस टीम के लिए खेलना है सपना

Advertisement

दीपक हुड्डा को मिली एंट्री
घरेलू क्रिकेट में दीपक हुड्डा ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया था, जिसके कारण उनका चयन टीम में हुई है. वेंकटेश अय्यर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है. हुड्डा पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं लेकिन यादगार परफॉर्मेंस न कर पाने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन अब हुड्डा की वापसी ने उन्हें अपने करियर को संवारने का मौका दिया है. 

PSL 2022: बल्लेबाज ने मारे लगातार 2 छक्के, गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, फिर रिजवान ने ऐसे गले से लगा लिया- Video

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.