IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. वनडे टीम में कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर को भी टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम के चयन पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने रिएक्ट किया है. अजहर ने खासकर भारतीय वनडे टीम को लेकर अपनी राय दी और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'इस सूची में कुछ बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम इंडिया को शुभकामनाएं.'
बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इसके अलावा टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता में होने वाले हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुलदीप और रवि बिश्वनोई पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव और बिश्नोई का चयन हुआ है. कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी जुलाई 2021 के बाद हुई है. कुलदीप ने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. धोनी के रिटायरमेंट के बाद से कुलदीप का परफॉर्मेंस काफी औसत रहा जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वहीं, दूसरी ओर रवि बिश्वोई का चयन भी फैन्स के लिए काफी सुखद अनुभव वाला रहा है. बिश्नोई आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले हैं.
दीपक हुड्डा को मिली एंट्री
घरेलू क्रिकेट में दीपक हुड्डा ने बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया था, जिसके कारण उनका चयन टीम में हुई है. वेंकटेश अय्यर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है. हुड्डा पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं लेकिन यादगार परफॉर्मेंस न कर पाने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन अब हुड्डा की वापसी ने उन्हें अपने करियर को संवारने का मौका दिया है.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान
T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.