वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद, लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लिक किया, महज़ एक ही रन आया, चार सिंगल्स इस ओवर से आये| समय ड्रिंक्स ब्रेक का, 10 के बाद 87/4 विंडीज़|

9.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ कटर!! बाहर डाली गई गेंद, कट शॉट लगाया गया, फील्डर उसके लिए तैनात, एक ही रन मिला|

9.4 ओवर (0 रन) इस बार कट मारने गए गेंद पर लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

9.3 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! लीडिंग एज लेकर पॉइंट की तरफ गई बॉल, नो मेंस लैंड में गिरी, एक रन का मौका बन गया|

9.1 ओवर (1 रन) कड़क पुल शॉट!! डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति जहाँ विकेट भी आया| इस बॉल को पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद, डाईव लगाकर उसे रोक दिया|

8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

अब जेसन होल्डर को भेजा गया है...

8.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रवि बिश्नोई बोल्ड वेंकटेश अय्यर| पोलार्ड की बड़ी विकेट वेंकटेश को मिल गई| रोहित का तुरुप का इक्का काम कर गया| 5 रन बनाकर कप्तान लौट गए वापिस| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल, कवर्स की दिशा में उठाकर मारा, अय्यर के पास गति कम थी जिस वजह से पोलार्ड उसका फायदा नहीं उठा पाए और दूरी नहीं मिली इस शॉट में| रवी वहां पर तैनात थे जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| रोहित भी इस विकेट की अहमियत जानते हैं| 82/4 विंडीज़|

8.2 ओवर (4 रन) चौका! पुल मारने गए थे लेकिन उछाल से चकमा खाए| टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

7.6 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी| डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

7.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! पोलार्ड सुरक्षित!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ पोलार्ड यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि इम्पैक्ट आउट साइड ओप्फ़ था इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए|

7.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

7.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.3 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग स्टम्प के बाहर डाली गई बॉल|

7.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| इम्पैक्ट आउट साइड ऑफ़ था इस वजह से बच गए बल्लेबाज़| गुगली गेंद को पैर निकालकर डिफेंड करने गए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे थे| अपील हुई जिसे अम्पायर ने नकार दिया|

7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

6.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!  शार्दूल ठाकुर का एक बढ़िया कैच और हर्षल पटेल को मिल गई सबसे बड़ी विकेट| 25 रन बनाकर पॉवेल लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर मारने गए| टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ हवा में खिल गई बॉल, शार्दूल उसके पीछे भागे घेरे के अंदर से और उल्टा भागते हुए एक बढ़िया कैच पकड़ा| भारत को जिस विकेट की तलाश त्घी वो यहाँ पर हासिल हो गई| 73/3 विंडीज़|

6.4 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप, या शायद एक भरसक प्रयास!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| धीमी गति की गेंद से चकमा खाया, डिफेंड करने गए, हवा में गई गेंद, पटेल ने अपने राईट साइड एक हाथ से डाईव लगाई लेकिन बॉल हाथों में फंसी नहीं|

6.3 ओवर (1 रन) एक और बार पुल शॉट खेला गया, लेग साइड पर फील्डर की तरफ गई बॉल, एक ही रन मिला|

6.2 ओवर (0 रन) एक बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छकाया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका! मिड विकेट बाउंड्री पर एक भरसक प्रयास बिश्नोई द्वारा लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए और चौका मिल गया| गेंद काफी तेज़ी के साथ ट्रैवेल कर रही थी| एक बार फिर से पूरन द्वारा कड़क पुल शॉट देखने को मिला|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| 6 के बाद 68/2 विंडीज़|

5.5 ओवर (4 रन) चौका! जो बाउंड्री ढून्ढ रहे थे पूरन वो यहाँ पर हासिल होती हुई| ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|

5.4 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग मिड ऑफ़ पर सिराज द्वारा| एक तेज़ शॉट को अपने दायें ओर डाईव लगाकर रोका, हाफ स्टॉप हुआ, एक रन मिल गया|

5.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

5.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ साइड पर खेलने गए लेकिन चूक गए बल्लेबाज़|

5.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई