IND vs WI LIVE Score, 1st Test Day 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे दिन केएल राहुल शानदार शतक लगाने के बाद आउट हो गए हैं. राहुल ने 100 रन की पारी खेली है तो वहीं, अब क्रीज पर जडेजा और जुरेल मौजूद हैं. ध्रुव जुरेल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. अबतक भारत के 4 विकेट गिर गए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद थे. राहुल 53 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं, गिल 18 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे. (IND vs WI 1st Test, day 2 Scorecard)
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स
India vs West Indies Live Score: ध्रुव जुरेल ने ठोका अर्धशतक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल ने अर्धशतक ठोक दिया है. जुरेल के साथ क्रीज पर जडेजा मौजूद हैं. दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत 288/4 (85.2 ओवर)
India vs West Indies Live Score: भारत की लीड 100 रनों के पार
भारत की लीड 100 रनों के पार हो गई है. जडेजा और जुरेल ने गियर बदल लिया है. दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बना रहे हैं.
भारत 266/4 (78/3 ओवर)
India vs West Indies Live Score: अहमदाबाद में जडेजा का तूफान
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा छक्के पर छक्का लगाकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों को धुआं-धुआं कर रहे हैं.
भारत 238/4 (72 ओवर)
India vs West Indies Live Score: केएल राहुल आउट
लंच के ठीक बाद केएल राहुल 100 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल अपनी शतकीय पारी को बड़ी शतकीय पारी में तब्दील करने में विफल रहे. राहुल 197 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में राहुल ने 12 चौके लगाए.
भारत 218/4 (67.5 ओवर)
India vs West Indies Live Score: भारत मजबूत स्थिति में
लंच तक भारत ने तीन विकेट पर 218 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 100 रन और जुरेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के पास 56 रन की लीड है.
भारत 218/3 (67 ओवर)
India vs West Indies Live Score: केएल राहुल ने ठोका शतक
केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोक दिया है.
India vs West Indies Live Score: गिल 50 रन पर आउट
शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रीज पर राहुल 91 रन बनाकर नाबाद हैं इस समय ध्रुव जुरेल, केएल राहुल का साथ दे रहे हैं. भारत के पास 34 रन की बढ़त है.
भारत 197/3 (60 ओवर)
India vs West Indies Live Score: राहुल और गिल संभल कर पारी आगे बढ़ा रहे हैं
केएल राहुल और शुभमन गिल धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 35 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत 138/2 (42.4 ओवर)
India vs West Indies Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू
अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है. दोनों की नजर भारत के लिए बड़े स्कोर पर पहुंचने की होगी.
India vs West Indies Live Score: भारत की नजर बड़े स्कोर पर
भारत की नजर बड़े स्कोर पर होगी. गिल और राहुल दोनों एक बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे. दोनों बल्लेबाजों के बीच अबतक कुल तीसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत 121/2 (38 ओवर)
India vs West Indies Live Score: वेस्टइंडीज 162 रन ऑलआउट
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 162 रन पर समेट दिया. वेस्टइंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने 32, शाई होप ने 26 और कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुई. पारी की शुरुआत में सिराज बुमराह से भी ज्यादा असरदार रहे। सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए।. कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला.
India vs West Indies Live Score: दूसरे दिन का खेल जल्द होने वाला है शुरू
अहमदाबाद में भारत की टीम मजबूत स्थिति में हैं. भारत ने अबतक दो विकेट पर 121 रन बना लिए हैं. क्रीज पर केएल राहुल 53 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत अभी वेस्टइंडीज से केवल 41 रन पीछे है.