श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर भारत ने दोहराया इतिहास, इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

IND vs SL:श्रीलंका को तीसरे टी-20 में हराकर भारत (Indian Cricket Team) ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह 12वीं जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम ने रचा इतिहास

IND vs SL:श्रीलंका को तीसरे टी-20 में हराकर भारत (Indian Cricket Team) ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह 12वीं जीत है. भारत ने इस क्रम में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि भारत ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर अफगानिस्तान की बराबरी कर ली है. अफगानिस्तान ने भी 12 मैच लगातार जीते थे. इसके अलावा  भारत के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले मलिक के पास यह रिकॉर्ड था. शोएब ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 124 मैच खेले थे.  सिराज के हेयरस्टाइल को देखकर चहल ने ली मौज, कहा, 'लगता है घास में पानी नहीं दिया गया है..'- Video

मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर (नाबाद 73) के लगातार तीसरे अर्धशत की मदद से भारत ने आखिरी टी-20 में श्रीलंका को  19 गेंद रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप की.  श्रीलंकाई टीम कप्तान दासुन शनाका की 38 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी के बावजूद टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 146 रन ही बना सकी. 'प्रोफेसर' को आउट करने पर गेंदबाज ने हाथ जोड़कर अंपायर से जश्न मनानें को मांगी 'इजाजत'- Video

‘मैन ऑफ द मैच' और ‘मैन ऑफ द सीरीज' अय्यर ने 45 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से सीरीज में लगातार तीसरा नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए भारत को 16.5 ओवर में जीत दिलायी, अय्यर ने तीन मैचों में कुल 204 रन बनाये और एक बार भी आउट नहीं हुए. रविंद्र जडेजा 22 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाये.यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार 12वीं जीत है.

Advertisement

रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कमाल, बनाया World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

कप्तान रोहित शर्मा का भारतीय जर्सी के लिये यह 125वां टी20 मैच था जिससे वह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये, उनके साथ संजू सैमसन (18) पारी का आगाज करने उतरे थे. (भाषा के साथ)

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: Jharkhand की जनता के लिए PM Modi का प्रण | Maharashtra Election Result
Topics mentioned in this article