Sri Lanka vs India, 2nd T20I: शनिवार को पहले मैच में मेजबानों को 43 रन के विशाल अतंर से धोने के बाद टीम इंडिया ने रविवार को भी वर्षा प्रभावित मुकाबले में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. बारिश के ब्रेक के बाद डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए मिले 45 गेंदों पर 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तो खराब रही, जब संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने अपने ही चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग की. सूर्यकुमार यादव तेज 26 रन बनाकर आउट हुए, जबकि उनसे पहले संजू सैमसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे लेकिन कप्तान सूर्यकुमार थीक्ष्णा के फेंके चौथे ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर जरुरी रन औसत को खासा कम कर दिया था. सूर्या के आउट होने वाले पाथिराना के ओवर में रन भी नौ ही आए, लेकिन अगले ही ओवर में जायसवाल और हार्दिक ने एक-एक छक्का जड़ते हुए 18 रन बटोरकर लंकाई फैंस के चेहरों से मुस्कान पूरी तरह छीन ली. जब सातवां ओवर लेकर पाथिराना आए, तो हार्दिक ने दो चौके जड़ते हुए 6 गेंद और 7 विकेट बाकी रहते हुए भारत को जीत दिला दी. तीन विकेट चटकाने वाले रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
स्कोरबोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
बारिश के ब्रेक के बाद भारत को दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए 45 गेंदों पर 72 रन का लक्ष्य मिला, जबकि पावर-प्ले 2 ओवरों का तय गिया गया था. संशोधित लक्ष्य 8 ओवरों में 78 रनों का था. लेकिन बारिश आने से पहले तीन गेंदों का खेल होने के कारण यह घटकर 45 गेंदों पर 72 रन रह गया.
श्रीलंका की पारी खत्म होने के बाद भारत ने जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करना शुरू ही किया था कि तेज बारिश के कारण मैच रुक गया है. भारतीय पारी की 3 गेंद फिंकने के बाद ही बारिश आ गई. मैच रुकने के समय भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन था. जायसवाल 6 और नए ओपनर संजू सैमसन बिना खाता खोल क्रीज पर थे.
इससे पहले तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए श्रीलंका ने 162 रनों का लक्ष्य सामने रखा. पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद मेजाबन टीम की इस बार शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब कुसल मेंडिस (10) को अर्शदीप ने जल्द ही चलता कर दिया. ऐसे में कुसल परेरा (53) ने एक छोर थामा, लेकिन दूसरे छोर का हाल कमोबेश पहले मैच जैसा ही हुआ. अगर कमिंदु मेंडिस (26) को कुछ हद तक छोड़ दिया जाए, तो उसका मिड्ल और लो ऑर्डर इस बार भी चरमरा गया. पारी के 16वें ओवर में हार्दिक और फिर अगले ही ओवर में रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए, तो फिर श्रीलंका इससे उबर ही नहीं सका. पुछल्ले रमेश मेंडिस (12) ने बस किसी तरह पारी सिमटने से बचा ली. और मेजबान टीम कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 161 रन बनाने में सफल रही. भारत के लिए बिश्नोई ने तीन, तो अर्शदीप, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय फैंस की नजर दूसरे मैच में ही सीरीज कब्जाने पर लगी थी और आखिरी में यह काम आसानी से हो भी गया.. इस मैच के लिए भारत ने अपनी फाइनल XI में एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल किया, लेकिन संजू मौके का फायदा नहीं उठा सके और खाता भी नहीं खोल सके. चलिए आप मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लीजिए:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, महीश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो