IND vs SL Head to head: भारत की मेजबान में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) धीरे-धीरे अपने अंतिम पढ़ाव की ओर बढ़ रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार (2 नवंबर) को दो वर्ल्ड चैम्पियन एशियाई टीमें भारत और श्रीलंका (IND vs SL) एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं. दोनों टीमों का यह मुकाबला मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान है जहां पिछली बार अपनी मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2011 के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात देकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम और एक बार की वर्ल्ड चैम्पियन श्रीलंकाई टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत रहा है. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप (World cup) के इतिहास पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि क्रिकेट के इस महाकुंभ में दोनों टीमें कुल 9 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं. इस दौरान दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
साल 1979 से शुरू हुई राइवलरी
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की राइवलरी दशकों पुरानी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में दोनों टीमें साल 1979 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी. जहां श्रीलंकाई टीम ने भारत को 67 रनों से मात दी थी. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिदथ वेट्टिमुनी (67 रन) और दलीप मेंडिस (नाबाद 64 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 60 ओवरों में पांच विकेट गवांकर 238 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम 54.1 ओवर में महज 191 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका था. दिलीप वेंगसरकर 57 गेंदों में 36 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
साल 1996 में दर्शकों ने काटा बवाल
भारत और श्रीलंका के बीच हुआ वनडे वर्ल्ड कप 1996 का सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक पल देकर गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर (65 रन) के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई और उसने महज 120 रनों पर अपने आठ बल्लेबाजों को गवां दिया. अपनी टीम को हार की तरफ बढ़ता देख भारतीय फैंस ने स्टेडियम में बवाल मचाना शुरू कर दिया. मैदान पर बोतल फेंकने से शुरू हुआ यह बवाल इतना बढ़ गया कि नाराज फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियों में आग लगा दी. इसकी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ गया और अंत में रेफरी क्लाइव लॉयड ने श्रीलंकाई टीम को विजेता घोषित कर दिया.
भारत ने खत्म किया वर्ल्ड कप का सूखा
भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 2011 भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था. एमएस धोनी की अगुवाई वाली उस टीम ने 28 साल बाद भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया था. इस एतिहासिक टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भी भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने महेला जयवर्धने (103 रन) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 274 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया था. लेकिन गौतम गंभीर (97 रन) और कप्तान एमएस धोनी (नाबाद 91 रन) की धमाकेदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने छह विकटों से मुकाबला जीतकर लगभग तीन दशकों से चले आ रहे वर्ल्ड कप जीतने के इंतजार को खत्म किया था.
एक नजर डालते हैं भारत-श्रीलंका के कुल मुकाबलों पर- (India vs Sri Lanka Head to Head in ODI World Cup)
साल परिणाम
2019 भारत 7 विकेट से जीता
2011 भारत 6 विकेट से जीता
2007 श्रीलंका 69 रन से जीता
2003 भारत 183 रन से जीता
1999 भारत 157 रन से जीता
1996 श्रीलंका 6 विकेट से जीता
सेमीफाइनल श्रीलंका जीता (दर्शकों की वजह से मुकाबला रद्द)
1992 बेनजीता
1979 श्रीलंका 47 रन से जीता