SL vs IND: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI ऐसी हो सकती है, मनीष पांडे को लेकर कन्फ्यूजन

SL vs IND:  पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. पहले वनडे में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया और श्रीलंका के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है

SL vs IND:  पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. पहले वनडे में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया और श्रीलंका के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में भी जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दूसरे वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है. भारतीय टीम के गेंदबाजों में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज रहे जो थोड़े फीके नजर आए हैं. भुवी ने पहले वनडे में 9 ओवर की गेंदबाजी की और 63 रन दिए. औसत परफॉर्मेंस के बाद भी टीम मैनेजमेंट भुवी को दूसरे वनडे में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी. भारतीय टीम के दीपक चाहर ने 2 विकेट हासिल किए थे. दीपक एक उभरते हुए गेंदबाजद हैं और उन्हें टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहेगी. 

ENG vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ जोस बटलर का करिश्मा, अनोखे अंदाज में लगाया छक्का- Video

वहीं, दूसरी ओर मनीष पांडे (Manish Pandey) ने पहले वनडे 40 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाए थे. पहले वनडे में मिली जीत के बाद पांडे का भी दूसरा वनडे मैच खेलना तय माना जा रहा है. भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. दूसरे वनडे के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) फिट हो गए हैं. लेकिन इशान ने शानदार परफॉर्मेंस कर दूसरे वनडे के लिए अपनी जगह तय कर ली है. यानि संजू फिट होने के बाद भी दूसरे वनडे में नहीं खेल सकते हैं. संजू सैमसन ने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है.

श्रीलंका की टीम वापसी करने उतरेगी
पहले वनडे में श्रीलंका की टीम (Sri Lanka) भारतीय टीम के सामने कमजोर नजर आई है. यदि दूसरा वनडे मैच श्रीलंका हार जाती है तो उसे सीरीज भी गंवाना पड़ेगा. ऐसे में श्रीलंकाई टीम हर हाल में दूसरा वनडे मैच जीतना चाहेगी.

Advertisement

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार

Advertisement

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे ऑलराउंडर बने

श्रीलंका संभावित XI
श्रीलंका - अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi का गांव क्यों देखना चाहते थे Xi Jinping? | NDTV India