India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये पांच भारतीय हो सकते हैं 'तुरुप का इक्का'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 जून से होगी, जिसका आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय खिलाड़ियों के पास टीम में बने रहने का मौका
नई दिल्ली:

दो महिने के लंबे आईपीएल सीजन के बाद भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA Series)  के लिए तैयार हो रहे हैं. सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी, जिसका आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा. ये सीरीज भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सटीक टीम तैयार करने में मददगार साबित होगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. हालांकि दिनेश कार्तिक, उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का ये अच्छा मौका है. 

यह भी पढ़ें : 'सबको पीछे छोड़ा..', BCCI के पूर्व सेलेक्टर ने Joe Root को कोहली, विलियमसन और स्टीव स्मिथ से आगे बताया
आइए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अहम रोल निभा सकते हैं.

1. दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक परफेक्ट फिनिशर की भूमिका निभाई. टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम रोल अदा करते हुए उन्होंने 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन का वजह से बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने 37 वर्षीय को एक लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में मौका दिया है. कार्तिक ने लगभग तीन साल पहले आखिरी बार जुलाई 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली थी. अगर वो प्रोटीज टीम के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन में कामयाब रहते हैं तो फीनिशर के तौर पर टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है.

2. ईशान किशन 

Advertisement

शिखर धवन के अच्छे प्रदर्शन को नजरअंदाज कर आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले 23 वर्षीय ईशान को टीम में जगह मिलने का मतलब है कि फिलहाल उन्हें सेलेक्टर्स का स्पोर्ट हासिल है. आईपीएल  में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन 14 मैचों में 32.15 की औसत से 418 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया में बने रहने के लिए उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि कई सीनीयर खिलाड़ी टीम में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.

3. श्रेयस अय्यर

Advertisement

मध्य क्रम के बल्लेबाज अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे. केकेआर के कप्तान बने अय्यर ने 14 मैचों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव के ना होने की वजह से ये सीरीज अय्यर के लिए बेहद जरुरी हो जाती है. मिडिल ऑर्डर में अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए जाने जाने वाले यादव की मौजूदगी में प्लेइंग XI में जगह बनना पाना अय्यर के लिए मुश्किल हो सकता है. इसलिए ये सीरीज उन्हें टीम के लिए मजबूत दावेदार बने रहने का एक शानदार मौका देती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : अब इस वजह से PCB पर भड़के सलमान बट, कप्तान Babar Azam को लेकर भी की टिप्पणी

4. कुलदीप यादव 

Advertisement

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने टी20 फॉर्मेट में अपने गेम को वापस पा लिया है. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वो आत्मविश्वास से भरे नजर आए. कुल 14 मैचों में 21 विकेट के साथ यादव सीजन के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाए रखने के लिए उन्हें काफी कुछ साबित करना है और प्रोटीज टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज एक अच्छा मौका देती है.

5. अर्शदीप सिंह/उमरान मलिक 

दोनों ही खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के लिए रोमांचक विकल्प हैं. बाएं हाथ के अर्शदीप एक सम्पूर्ण पैकेज के तौर पर उभरे हैं, जो पावरप्ले और डेथ ओवर दोनों में गेंदबाजी कर सकता है. जबकि उमरान इस वक्त दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए दोनों युवा बॉलर्स अच्छे विकल्प हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगर वो अच्छा करते हैं तो आगे बड़े टूर्नामेंट्स में उन्हें मौके दिए जा सकते हैं. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 15 साल का टूटा रिकॉर्ड | NDTV India