T20 World Cup IND vs SA: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आज यानि रविवार को यहां होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच में तेज और उछाल भरी पिच पर कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी होगी. यह मैच संभवत: सुपर 12 के ग्रुप 2 से चोटी पर रहने वाली टीम और भारत के सेमीफाइनल का मैच स्थल तय करेगा. बता दें कि यह मैच पाकिस्तान के मद्देनजर भी काफी अहम है. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतने में सफल रही तो फिर पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बने रहने का मौका होगा. दरअसल, यदि आज साउथ अफ्रीका मैच हार जाती है तो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए करो-या मरो वाला मैच होगा.
वैसे, आजके मैच में भारत को साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाजों से बचकर रहना होगा. ऐसे में विश्व के दो खतरनाक तेज गेंदबाजों रबाडा और नोर्किया के सामने रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी. रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा. पिच से मिलने वाली अतिरिक्त उछाल के कारण बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने के लिए समय कम होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज ऐसी परिस्थितियों में कैसा रवैया अपनाते हैं.
कितने बजे से शुरू होगा मैच
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा
भारत में कहां देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट (IND vs SA T20 World Cup match Live Streaming
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा.
टीम इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिक नोर्किया, रीज़ा हेंड्रिक्स , हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति