भारत vs साउथ अफ्रीका सीरीज़ का शेड्यूल, जानें कब, कैसे और कहां देख पाएंगे Live मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी वाली आगामी घरेलू वनडे सीरीज़ में शिखर धवन भारत की कप्तानी संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी की ओर से एक न्यूज़ एजेंसी को ऐसी जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत vs साउथ अफ्रीका सीरीज़ का शेड्यूल, जानें कब, कैसे और कहां देख पाएंगे Live मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
India vs South Africa
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 की कड़वी यादों को भुलाकर अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में अपना दम दिखाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी -20 मैचों की सीरीज़ 20 सितंबर से शुरू हो रही है तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहले तीन टी -20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी जिसकी शुरुआत 28 सितंबर होगी. इसके बाद 6 अक्टूबर से अफ्रीकन टीम के साथ वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी वाली आगामी घरेलू वनडे सीरीज़ में शिखर धवन भारत की कप्तानी कर सकते हैं, बीसीसीआई के एक अधिकारी की ओर से न्यूज़ एजेंसी एएनआई को ऐसी जानकारी दी गई है. सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि भारत की टी-20 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों को रेस्ट देने के नज़रिए ये फैसला लिया जा सकता है. आइए जान लेते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 और वनडे सीरीज़ से जुड़ी प्रत्येक जानकारी, पूरा कार्यक्रम व मैचों का प्रसारण कब और कहां होगा? साथ ही इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर उपलब्ध होगी.भारत और द.अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का आगाज़ 28 सितंबर से होने जा रहा है. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारत बनाम द.अफ्रीका (कार्यक्रम टी-20 सीरीज़)

पहला टी-20 मैच, तिरुवंतपुरम  (28 सितंबर)
दूसरा टी-20 मैच, गुवाहाटी  (2 अक्टूबर)  
तीसरा टी-20 मैच, इंदौर  (4 अक्टूबर) 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20 सीरीज़ की शुरुआत कब होगी?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20  सीरीज़ की शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20  सीरीज़ के मैचों के शुरु होने का समय क्या होगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20  सीरीज़ के मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होंगे. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20 सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण कहां पर देखा जा सकता है?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20 सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते है.

Advertisement

क्या भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20 सीरीज़ के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी?

हां, क्या भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी -20 सीरीज़ के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी. 
 

Advertisement

भारत बनाम द.अफ्रीका (कार्यक्रम वनडे सीरीज़)

पहला वनडे मैच, लखनऊ (6 अक्टूबर)
दूसरा वनडे मैच, रांची (9 अक्टूबर)
तीसरा वनडे मैच, दिल्ली (11 अक्टूबर) 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ की शुरुआत कब होगी?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के मैचों के शुरु होने का समय क्या होगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरु होंगे. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण कहां पर देखा जा सकता है?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते है.

Advertisement

क्या भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी?

हां, क्या भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी. 

हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारत के कोच वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग ला सकती है सरकार
Topics mentioned in this article