2 days ago

T20 World Cup 2024 Final: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने साल 2007 में इससे पहले विश्व कप अपने नाम किया था. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है. फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और भारत ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया.  (Scorecard)

काफी रोमांचक रहा मुकाबला

दक्षिण अफ्रीकी पारी का 15वां ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने ओवर में 24 रन बटोरकर हेनरिक क्लासेन ने भारत को एक समय मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था. 15 ओवर का खेल पूरा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, लेकिन इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में सिर्फ चार रन दिए. मैच का 17वां ओवर फेंकने आए हार्दिक ने ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासेन का विकटे हासिल किया और इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. मैच का 18वां ओवर फेंकने आए बुमराह ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया. भारतीय टीम इस समय तक मैच में वापसी कर चुकी थी. 15, 16, 17 ओवर को मिलाकर अफ्रीकी टीम सिर्फ 10 रन जोड़े पाई. मैच का 19वां ओवर फेंकने आए अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन देकर मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया था. भारत को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करने थे और हार्दिक ने सिर्फ 8 रन दिए और भारत को चैंपियन बना दिया.

17 साल का इंतजार हुआ खत्म

भारत ने साल 2007 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया कभी भी टी20 विश्व कप नहीं जीत पाई. भारत साल 2014 में फाइनल में जरुर पहुंची थी, लेकिन उसे वहां हार मिली थी. भारत ने इसके साथ ही बीते एक दशक से लगे चोकर्स के टैग को भी हटा दिया है, क्योंकि यह साल 2013 टी20 विश्व कप के बाद भारत का पहला आईसीसी खिताब है.

दक्षिण अफ्रीका फिर कर गई चौक

चौकर्स का टैग हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में एक बार फिर चौक कर गई. दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 169 रन बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रहे, जिन्होंने 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 39 रन बनाए. भारत के लिए मैच में हार्दिक पांड्या ने तीन, दो बुमराह और अर्शदीप ने दो-दो विकेट लिए.

ऐसी रही भारतीय पारी

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए हैं. भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों मेें छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने दो-दो विकेट हासिल किए. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी है.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.

T20 World Cup 2024 Final | India vs South Africa | IND vs SA Scorecard

Jun 29, 2024 23:57 (IST)

विराट कोहली ने साफ कहा है कि यह मेरा आखिरी टी20 मैच है...

Jun 29, 2024 23:35 (IST)

हार्दिक पांड्या रो रहे हैं... न्यूज रूम के मेरे साथी खुशी में झूम रहे हैं...दोस्तो एक दशक लंबा इंतजार खत्म हुआ है....भारत रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब जीतने में सफल हुई है....कोहली के आंखों में आंसू है...रोहित के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है..अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों के भी आंखों में आंसू हैं....आज करोड़ो फैंस काफी खुश होंगे...दशक का इंतजार...

Advertisement
Jun 29, 2024 23:33 (IST)

एक दशक लंबा इंतजार हुआ खत्म, दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत बनी विश्व चैंपियन

Jun 29, 2024 23:32 (IST)

भारत ने जीता मुकाबला....आखिरी गेंद पर सिंगल आया...

Jun 29, 2024 23:31 (IST)

आउट......भारत मैच जीतता हुआ...अफ्रीका को एक गेंद में जीत के चाहिए 8 रन...अफ्रीका का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा...भारत एक लीगल डिलवरी दूर है...एक दशक के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने के लिए...15 साल का इंतराज...खत्म होता हुआ...

Jun 29, 2024 23:29 (IST)

वाइड...हार्दिक पांड्या ने अहम मौके पर वाइड फेंकी है...केशव महाराज स्ट्राइक पर हैं...अब दो गेंदों में चाहिए 9 रन....

Advertisement
Jun 29, 2024 23:29 (IST)

एक और सिंगल....अब दो गेंदों में चाहिए 10 रन....हार्दिक के ऊपर सारा दारोमदार...

Jun 29, 2024 23:28 (IST)

तीसरी गेंद पर सिंगल आया..बाई के रूप में...बारिश भी शुरू हो चुकी है...अब तीन गेंदों में चाहिए 11 रन...

Advertisement
Jun 29, 2024 23:28 (IST)

चौका....दूसरी गेंद पर चौका आया....जब तक आखिरी गेंद नहीं हो जाती तक तक कहना मुश्किल है कि कौन यह मैच जीतेगा...कमजोर दिल वालों को इस मैच से दूरी बना लेनी चाहिए...एज लगा है...अब 12 रन चाहिए चार गेंदों में...

Jun 29, 2024 23:26 (IST)

पहली गेंद आउट...हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर फेंकने आए हैं...क्या शानदार कैच हैं....सूर्यकुमार यादव ने शानदार रनिंग कैच लिया... मिलर आउट हुए...अंपायर्स चेक कर रहे हैं...यह आउट है...दक्षिण अफ्रीका को पांच गेंद में जीत के लिए चाहिए 16 रन चाहिए...

Advertisement
Jun 29, 2024 23:21 (IST)

भारत को आखिरी ओवर में डिफेंड करने हैं 16 रन...अर्शदीप ने अपने ओवर में सिर्फ चार रन दिए हैं...क्या शानदार मैच होता जा रहा है....अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी...अगर क्रिकेट इतिहास का कोई रोमांचक मुकाबला होगा तो यह सबसे ऊपर रहेगा...भारत ने हारा हुआ मैच जीता है...ओवर द ओवर गेंद दर गेंद...बाजी पलटी है...भारत ने खिताब का सूखा खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाया है...

Jun 29, 2024 23:20 (IST)

बुमराह के आखिरी ओवर से आए हैं सिर्फ दो रन...12 गेंदों में पूरा मैच पलट गया है...पहले हार्दिक और उसके बाद बुमराह....भारतीय फैंस को जीत की सुगंध आ रही है...भारत खिताब की तरफ...यह मैच हमेशा याद रखा जाएगा...अर्शदीप इसका अगला ओवर फेंकने आएंगे...

Jun 29, 2024 23:16 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने मार्को जानेसन को किया शिकार...लेकिन खतरनाक डेविड मिलर मौजूद है...एक और अहम ओवर....और एक टर्निंग प्वाइंट...एक और अहम पड़ाव मैच का...बुमराह ने आते ही बोल्ड किया...जानेसन दो रन बनाकर आउट हुए...दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 14 गेंदों में 21 रनों की जरुरत..

17.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 156/6

Jun 29, 2024 23:14 (IST)

हार्दिक का शानदार ओवर सनाप्त हुआ...इस ओवर से आए सिर्फ चार रन...एक विकेट भी मिला...दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंद में 22 रनों की जरुरत...

Jun 29, 2024 23:13 (IST)

IND VS SA Final LIVE: क्लासेन आउट..

हेनरिक क्लासेन आउट...हार्दिक पांड्या ने सफलता दिलाई है...बुमराह का अभी एक ओवर बचा है...याद रखिए...मैच फिर रोमांचक हुआ...एक और टर्निंग प्वाइंट...दिल थाम पर बैठिए दोस्तों...क्योंकि यहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता है...हार्दिक पांड्या ने भारत को अहम सफलता दिलाई है...अब केवल मिलर का अहम विकेट शामिल है...हार्दिक ने आते ही क्लासेन को आउट किया...क्या यहां से भारत वापसी कर पाएगी...या काफी देर हो चुकी है... ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद...धीमी गति की...क्सासन ने शरीर से दूर खेला. ..गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया...सीधा पंत के दस्तानों में समाई...
16.1 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  151/5

Jun 29, 2024 23:09 (IST)

IND VS SA Final LIVE: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों में 26 रन

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंदों में 26 रन बनाने हैं...जसप्रीत बुमराह का शानदार ओवर...सिर्फ चार रन आए हैं...लेकिन कोई विकेट नहीं आया...भारत को यहां पर वापसी के लिए विकेट की तलाश...क्लासेन खतरनाक दिख रहे हैं...उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा है...यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्द्धशतक है...
16.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 151/4 डेविड मिलर 15 (9) हेनरिक क्लासेन 52 (26)

Jun 29, 2024 23:01 (IST)

IND VS SA LIVE Score: अक्षर पटेल का मंहगा ओवर

एक ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने पूरा मैच बदल दिया...हेनरिक क्लासेन ने अक्षर पटेल पर प्रहार किया है...इस ओवर में उन्होंने 24 रन बटोरे हैं...क्लासेन ने चौके से ओवर की शुरुआत की थी...तीसरी और चौथी गेंद छक्के आए...जबकि पांचवीं गेंद पर चौका आया...एक ही ओवर में भारत मैच से बाहर हुआ...अचानक से भारत मैच में पूरी तरह बैकफुट पर...यह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट होगा...दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रनों की जरुरत

15.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 147/4

Jun 29, 2024 22:57 (IST)

IND VS SA LIVE Score: मैच रोमांचक हो रहा है...

मैच रोमांचक होता जा रहा है..कुलदीप आज कोई विकेट नहीं ले पाए...उन्होंने अपने चार ओवरों में 45 रन दिए हैं...अब क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी मौजूद है...यह दोनों आखिरी बल्लेबाज हैं...जिन्हें आउट करते ही भारत मैच अपने नाम करने के करीब होगा...दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम एक बड़ा ओवर बनाना चाहेगी...अक्षर पटेल अपना ओवर फेंकने आएंगे...क्लासेन और मिलर की जोड़ी कुछ बड़े शॉट जरुर खेलेगी...मैच रोमांचक होता जा रहा है...दक्षिण अफ्रीका को 36 गेंद में 54 रनों की ज़रूरत

14.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 123/4

Jun 29, 2024 22:47 (IST)

T20 World Cup LIVE: डी कॉक आउट

अर्शदीप सिंह ने डी कॉक को भेजा पवेलियन...भारत के लिए अहम विकेट...यह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट है...अर्शदीप ने अहम समय पर आकर सफलता दिलाई है...इससे पहले वाली गेंद पर वो चौका लगा चुके थे...लेकिन इस बार जाल में फंसे...लेंथ गेंद मिडिल और लेग में..डी कॉक दुविधा में रहे कि शॉट खेलें कि नहीं...अंत में शॉट खेलने गए...फाइन लेग पर कुलदीप ने आसान सा कैच लपका...क्विंटन डी कॉक ने 31 गेंदों का सामना किया और चार चौके और एक छक्के के दम पर 39 रन बनाए...

12.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 106/4

Jun 29, 2024 22:45 (IST)

IND VS SA Final LIVE: दक्षिण अफ्रीका 100 के पार

दक्षिण अफ्रीका ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा, भारत को चौथे विकेट की तलाश...दक्षिण अफ्रीका ने छुआ 100 का आंकड़ा...बीते पांच ओवरों में हर ओवर में छक्के आए हैं...दक्षिण अफ्रीका 8.42  की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...जबकि जरुरत उसे 9.5 के रन रेट की है...कुलदीप यादव आज अपना जलवा नहीं दिखा पा रहे हैं...हेनरिक क्लासेन और डी कॉक की जोड़ी भारत पर दबाव बनाए हुए हैं...जसप्रीत बुमराह जब तीसरा ओवर फेंकने आएंगे...वह काफी अहम ओवर होगा...अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज काफी खतरनाक दिख रहे हैं...

12.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 101/3 Quinton de Kock 35(29) Heinrich Klaasen 23(13)

Jun 29, 2024 22:41 (IST)

IND VS SA Final LIVE: पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...

दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 96 रनों की जरुरत है...अपना पहला ओवर फेंकने आए हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए हैं...भारत ने 10 ओवरों के बाद 81 रन बना लिए हैं...भारत ने 10 ओवरों के बाद 75 रन बनाए थे...क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी अभी मैदान पर है...भारत को यहां पर एक और विकेट की जरुरत है...मैच अभी तक किसी तरफ नहीं झुका है...
10.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  81/3 Heinrich Klaasen 8(7) Quinton de Kock 30(23)

Jun 29, 2024 22:28 (IST)

IND vs SA LIVE: अक्षर ने दिलाई तीसरी सफलता

अक्षर पटेल ने साझेदारी तोड़ी...ट्रिस्टन स्टब्स बोल्ड हुए...भारत को इस साझेदारी को तोड़ने की जरुरत थी...अक्षर ने भारत की वापसी करवाई है...यह ट्रिस्टन स्टब्स की ओर से एक उपहार है...स्टब्स बढ़िया स्वीप करना चाहते थे लेकिन वह ऑफ साइड की तरफ अधिक बाहर चले गए...अक्षर ने चतुराई से एक यॉर्कर डाला और उसे भी डिप कर दिया...स्टब्स कनेक्ट करने की स्थिति में नहीं थे और गेंद ऑफ स्टंप से जा टकराई...भारत 58 रनों की इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहा...ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 31 रन बनाए...भारत को अब डी कॉक का विकेट हासिल करना होगा...तब आधा मैच मुठ्ठी में होगा...

8.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  70/3

Jun 29, 2024 22:27 (IST)

IND vs SA LIVE:

दक्षिण अफ्रीका ने बीते चार ओवरों में 40 रन बनाए हैं...भारतीय कप्तान यहां पर कोई अलग रणनीति अपनाएंगे...इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है...अगर ऐसे ही यह खेलते रहे तो भारत से मैच दूर लेकर चले जाएंगे...भारत को तीसरे विकेट की तलाश...अक्षर-कुलदीप से उम्मीद

8.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 62/2

Jun 29, 2024 22:24 (IST)

IND VS SA Final LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने के लिए रोहित शर्मा अक्षर और कुलदीप को पावरप्ले में लेकर आए थे...यह उनका बड़ा फैसला साबित हो सकता है...दोनों गेंदबाजों अपना एक-एक ओवर फेंक चुके हैं, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला है...भारत की कोशिश रनों पर लगाम लगाकर अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है...भारत की नजरें तीसरे विकेट पर हैं...कप्तान रोहित क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स को अधिक समय पर टिकने नहीं देना चाहेंगे...भारत ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 45 रन बनाए थे...अफ्रीकी टीम ने एक विकेट कम गंवाया है....यानी दोनों में अधिक अंतर नहीं है...डिकॉक और स्टब्स में साझेदारी पनपती हुई नज़र आ रही है
6.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 42/2

Jun 29, 2024 22:18 (IST)

IND VS SA Final LIVE: रोहित ने लिया हैरानी भरा फैसला

अक्षर पटेल पावरप्ले में गेंदबाजी करने आए...रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया...इस ओवर से 10 रन आए...भारत की कोशिश क्विंटन डी कॉक का विकेट हासिल करने पर है...क्विंटन डी कॉक ने टूर्नामेंट में कई बार ऐसा किया है...जब तक यह विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर रहेग, भारत की टेंशन बढ़ रहेगी...भारत को इस विकेट की जरुरत...

5.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  32/2, Quinton de Kock 15(12) Tristan Stubbs 7(8)

Jun 29, 2024 22:02 (IST)

IND VS SA LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता...

अर्शदीप सिंह ने अफ्रीकी कप्तान का शिकार किया...एडन मार्करम लौटे पवेलियन...भारत को दूसरी सफलता... बेहरतीन कैच पंत का...ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद...ऑन द अप खेलने का प्रयास...गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया...मार्करम पांच गेंदों में एक चौका मारकर आउट हुए...

2.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 12/2

Jun 29, 2024 22:01 (IST)

IND VS SA LIVE Score: भारत को पहली सफलता

भारत को पहली सफलता...जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया...अंदर आती हुई गेंद थी..रीजा हेंड्रिक्स बोल्ड हुए...डिफेंस का प्रयास लेकिन गेंद आकर सीधा ऑफ स्‍टंप्‍स से टकराई... हेंड्रिक्स गेंद की लाइन मिस कर गए... हेंड्रिक्स ने पांच गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाकर आउट हुए...भारत की शानदार शुरुआत...
1.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 7/1

Jun 29, 2024 21:58 (IST)

IND VS SA Final LIVE: पहले ओवर से आए 6 रन

अर्शदीप सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई है...पहले ओवर से सिर्फ 6 रन आए हैं...दूसरी ही गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के बल्ले का किनारा लगा था, लेकिन गेंद पंत के आगे गिरी थी और वो लपक नहीं पाए...भारत को जीत के लिए 114 गेंदों में डिफेंड करने हैं 170 रन

Jun 29, 2024 21:50 (IST)

IND VS SA LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू...

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हुई...क्रीज पर क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी मौजूद है...भारत के लिए अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं...

Jun 29, 2024 21:39 (IST)

T20 World Cup LIVE: भाारत ने बनाए 176 रन..

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया है...फाइनल मैच में कोहली के बल्ले से विराट पारी आई है...यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है...कोहली ने 76 रनों की पारी खेली है...वहीं अक्षर पटेल ने भी 47 रनों का अहम योगदान दिया है...भारत को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने के लिए इस लक्ष्य का बचाव करना है...बल्लेबाजों ने अपना काम किया...अब गेंदबाजों की बारी है...

Jun 29, 2024 21:37 (IST)

IND vs SA LIVE: विराट कोहली आउट...

विराट कोहली आउट हुए...भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका...आउट होने से पहले कोहली ने रबाडा को एक चौका और एक छक्का जड़ा है...विराट ने जाने से पहले अपना काम पूरा किया...कोहली ने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं...रबाडा का एक बार फिर शिकार बने कोहली...भारत यहां से कितना स्कोर बनाएगा...अभी हार्दिक पांड्या आएंगे...भारत की शानदार वापसी हुई है...

भारत 163/5

Jun 29, 2024 21:35 (IST)

IND VS SA Final LIVE Score: भारत के 150 रन पूरे

आखिरी के दो ओवर बचे हैं...भारत के 150 रन पूरे हो चुके हैं...टीम इंडिया यहां से कितने रन और जोड़ेगी यह देखना मजेदार होगा...रबाडा के आखिरी ओवर से 16 रन आए हैं....कोहली ने रबाडा को छक्का और चौका लगाया है...विराट अर्द्धशतक के बाद अपना गियर बदलते हुए दिख रहे हैं...अगर भारत ने 180 से अधिक का स्कोर बना लिया तो बाकी का काम गेंदबाजों को करना होगा....
18.0 ओवर: भारत 150/4 विराट कोहली 64(53) शिवम दुबे 22(13)

Jun 29, 2024 21:27 (IST)

IND VS SA Final LIVE: विराट के बल्ले से आया अर्द्धशतक..

विराट कोहली के बल्ले से अर्द्धशतक आया है...क्या शानदार दिन है अर्द्धशतक का...पूरे टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला नहीं बोला, लेकिन आज जब भारत के लिए अहम दिना था...विराट क्रीज पर टिके रहे और एंकर रोल निभाया है...हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट जरुर चिंता का विषय है...विराट ने 48 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...लेकिन बीते 20 गेंदों जो उन्होंने खेली है, उसमें कोई बाउंड्री नहीं लगाई है...भारत को यहां से बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की जिम्मेदारी कोहली और दुबे पर है...कोहली अब अपने हाथ खोलना चाहेंगे...बता दें, बीती 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में विराट कोहली के बल्ले से आया यह पहला अर्द्धशतक है...यह नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का दूसरा अर्द्धशतक है...

16.5 ओवर: 131/4

Jun 29, 2024 21:18 (IST)

IND vs SA LIVE: कोहली के बल्ले से आया अर्द्धशतक

विराट कोहली के बल्ले से अर्द्धशतक आया है...क्या शानदार दिन है अर्द्धशतक का...पूरे टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला नहीं बोला, लेकिन आज जब भारत के लिए अहम दिना था...विराट क्रीज पर टिके रहे और एंकर रोल निभाया है...हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट जरुर चिंता का विषय है...विराट ने 48 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...लेकिन बीते 20 गेंदों जो उन्होंने खेली है, उसमें कोई बाउंड्री नहीं लगाई है...भारत को यहां से बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की जिम्मेदारी कोहली और दुबे पर है...कोहली अब अपने हाथ खोलना चाहेंगे...बता दें, बीती 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में विराट कोहली के बल्ले से आया यह पहला अर्द्धशतक है...यह नॉकआउट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का दूसरा अर्द्धशतक है...
16.5 ओवर: 131/4

Jun 29, 2024 21:09 (IST)

IND vs SA Live Score: अक्षर रन आउट

भारत को लगा चौथा झटका...अक्षर पटेल रन आउट हुए...इसके साथ ही विराट-अक्षर के बीच 72 रनों की साझेदारी टूटी...भारत के लिए यह साझेदारी काफी अहम रही...क्विंटन डी कॉक का डायरेक्ट थ्रो और अक्षर रन आउट हुए...उनकी तरफ से काफी खराब रनिंग रही...इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी...बैकऑफ लेंथ गेंद गेंद थी...कोहली ने विकेटकीपर की बायीं ओर खेला था...अक्षर दूसरे छोर से दौड़ चुके थे, लेकिन कोहली ने उन्हें वापस लौटाया...डिकॉक ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट किया...अक्षर जब तक मुड़कर अपना बल्ला क्रीज़ तक ले जा पाते गेंद स्टंप्स को टकरा चुकी थी...अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों के दम पर 47 रन बनाकर आउट हुए...
13.3 ओवर: भारत 106/4

Jun 29, 2024 21:04 (IST)

IND vs SA LIVE: भारत के 100 रन पूरे....

अक्षर के बल्ले से आया एक और छक्का...इसी के साथ भारतीय टीम के 100 रन पूरे हुए...अक्षर पटेल के बल्ले से आता हुआ सिक्स...गुड लेंथ पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन की ओर पंच शॉट खेला...बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए...अक्षर अपने अर्द्धशतक के करीब
13.1 ओवर 104/3

Jun 29, 2024 20:54 (IST)

IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल के बल्ले से आया छक्का...

अक्षर पटेल के बल्ले से आया छक्का...अक्षर 144 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके यह सुनिश्चित किए हुए हैं कि भारत का स्कोरबोर्ड लगातार बढ़ता रहे...अक्षर-विराट के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है...अक्षर यह सुनिश्चित किए हुए हैं कि भारत का स्कोरबोर्ड लगातार बढ़ता रहे...अक्षर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...अगर ऐसे ही बल्लेबाजी होती रही तो टीम इंडिया आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगी...फुलर गेंद थी...मिडिल और लेग की लाइन में...घुटनों के बल झुककर लॉन्ग ऑन की दायीं ओर से फ्लैट खेला...
11.5 ओवर: 91/3, अक्षर पटेल 36 (25) विराट कोहली 41 (35)

Jun 29, 2024 20:52 (IST)

IND vs SA Final LIVE Score: पनप रही अक्षर-विराट की साझेदारी

पहले 10 ओवरों का मैच पूरा हुआ...भारत ने इस दौरान 7.50 की रन रेट से रन बनाए हैं...यह देखना मजेदार होगा कि दोनों बल्लेबाज आने वाले कुछ ओवरों में कैसी बैटिंग करते हैं...अक्षर अगर एक ओर से अटैक जारी रखते हैं तो वह किसी ना किसी गेंदबाज को टारगेट जरुर करेंगे...ऐसे में हमें या तो आने वाले दो-तीन ओवरों में कोई विकेट गिरता दिखेगा या फिर कोई बड़ा ओवर आएगा...भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि बड़ा ओवर हो...एक या दो बड़ा ओवर भारत को मैच में अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर देगा...इस पिच पर 170 का स्कोर डिफेंड किया जा सकता है...विराट-अक्षर के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है...विराट अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं...अक्षर के साथ मिलकर विराट भारत को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे हैं...
10.0 ओवर: भारत 75/3 विराट कोहली 36 (29) अक्षर पटेल 26 (20)

Jun 29, 2024 20:45 (IST)

IND vs SA Live Score: अर्द्धशतक की ओर कोहली...

अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली, अक्षर के साथ मिलकर भारत को ट्रैक पर लाने की कोशिश जारी...

Jun 29, 2024 20:40 (IST)

IND vs SA LIVE: अक्षर पटेल के बल्ले से आया छक्का

अक्षर पटेल के बल्ले से आया छक्का...यह उनकी पारी का दूसरा छक्का है...इससे पहले उन्होंने पिछले ओवर में छक्का जड़ा था...केशव महाराज की मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी...उसे डीप मिडविकेट के ऊपर से खेला...शॉट वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में शानदार छक्का...अक्षर पटेल को उनका रोल पता है...उन्हें पता है कि एक तरफ से उन्हें आक्रमक शॉट खेलते जाना है...भारत के लिए यह काफी महत्वपूर्ण रन है...

8.4 ओवर:  भारत 68/3

Jun 29, 2024 20:37 (IST)

IND vs SA Score: भारत के 50 रन पूरे...

अक्षर ने मार्करम की गेंद को मिडिल लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया...इसी के साथ भारत ने 50 रन पूरे हुए...पूरे विश्व कप में ऐसा ही हुआ है, एक छोर से भारतीय टीम ने विकेट गंवाएं हैं, लेकिन दूसरे छोर से किसी ना किसी ने रन बनाए हैं...लेकिन आज स्थिति पूरी तरह से अलग है...बैटिंग पिच और उस पर भारत ने पहले पावरप्ले में उन बल्लेबाजों के विकेट गंवाए, जिन्होंने पूरे विश्व कप में उसके लिए रन बनाए हैं...भारतीय टीम को यहां पर विराट कोहली और अक्षर पटेल की पारी से उम्मीद
7.1 ओवर:  50/3

Jun 29, 2024 20:32 (IST)

IND vs SA Score: पहला पावरप्ले पूरा हुआ...

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...शुरुआती छह ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा...भारत को पहले ओवर में 15 रन मिले लेकिन केशव महाराज ने दोहरे विकेट के साथ स्थिति बदल दी...बाद में कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर भारत की परेशानी बढ़ा दी...अब विराट कोहली पर एक छोर पर टिके रहने और टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है...भारत ने पहले पावरप्ले में 45 रन बनाए हैं...सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद क्रीज पर हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि अक्षर पटेल आए हैं...अब अक्षर पटेल और विराट कोहली से भारतीय फैंस को उम्मीद
6.0 ओवर: 45/3

Jun 29, 2024 20:21 (IST)

अंदर आती हुई लेंथ गेंद को पुल के लिए गए लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर फील्डर ने बायीं ओर गोता लगाकर गेंद को लपक लिया...अंदर आती हुई लेंथ गेंद थी...पुल के लिए गए लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ...डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपके गए...सूर्यकुमार यादव ने चार गेंद में तीन रन बनाए...भारतीय टीम बैकफुट पर....
4.3 ओवर: भारत 34/3

Jun 29, 2024 20:12 (IST)

IND vs SA Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका..

भारत को लगा दूसरा झटका...ऋषभ पंत आउट....केशव महाराज को पहले ही ओवर में दो सफलता मिली... सॉफ्ट डिसमिसल...पंत अपने आप से काफी निराश होंगे...ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई लो फुल टॉस गेंद...पंत ने इस पर स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया...काफी आगे से खींचने का प्रयास किया...इस वजह से बल्ले का टो एंड लेकर कीपर की तरफ हवा में खिल गई गेंद जिसे डी कॉक ने लपक लिया है...
1.6 ओवर: भारत 23/2

Jun 29, 2024 20:10 (IST)

IND vs SA Live Score: रोहित शर्मा आउट

रोहित शर्मा कैच आउट...भारत को पहला और बड़ा झटका लगाता हुआ...रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे...लेकिन आज वो नहीं चले...भारत के लिए बड़ा झटका है...कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे...केशव महाराज के हाथ लगी पहली विकेट...लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया...इसी बीच हवा में गई गेंद और फील्डर हेनरिक क्लासेन वहां मौजूद थे जिन्होंने अपने बांए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा...
1.4 ओवर: भारत 23/1

Jun 29, 2024 20:06 (IST)

IND vs SA Live Score: विराट की शानदार शुरुआत

पहला ओवर पूरा हुआ...इस ओवर में विराट के बल्ले से तीन चौके आए हैं...विराट ने ओवर की दूसरी, चौथी और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा है...पहले ओवर से 15 रन आए हैं...विराट आज शुरुआत से ही अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं...
1.0 ओवर: भारत  15/0. Virat Kohli 14(5) Rohit Sharma 1(1)

Jun 29, 2024 20:04 (IST)

IND vs SA LIVE:

भारत की बल्लेबाजी शुरू...विराट-रोहित की सलामी जोड़ी क्रीज पर...आज रनों की बरसात पक्की है...

Jun 29, 2024 19:49 (IST)

IND vs SA LIVE Score: टॉस के इस रिकॉर्ड पर एक नजर...

पिछले टी20 विश्व कप फाइनल में 8 में से 7 (और पिछले सभी 6) में टॉस जीतने वाली टीमों ने मैच जीता है. 2010 के बाद यह पहला टी20 विश्व कप फाइनल है जो दिन के समय खेला जाएगा...

Jun 29, 2024 19:41 (IST)

IND vs SA LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:


भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह 

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.

Jun 29, 2024 19:34 (IST)

IND vs SA Final LIVE: भारत ने जीता टॉस

भारत ने फाइनल में जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिया बल्लेबाजी का फैसला...

Jun 29, 2024 19:33 (IST)

IND vs SA Final LIVE Score: टॉस का टाइम...

रवि शास्त्री...रोहित शर्मा...एडन मार्करन...टॉस के लिए आए हैं...टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल...भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका...एडन मार्करम के हाथ में सिक्का है...उन्होंने टेलस बोला है...हेड्स आया है...

Jun 29, 2024 19:32 (IST)

IND vs SA Live Score: पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट, इयान बिशप: दिलचस्प दिखने वाली सतह..पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही रहा है..उन्होंने काफी हद तक लुढ़कने का काम किया है, लेकिन इसे एक साथ रखने के लिए कोई जीवित घास नहीं है...इसकी शुरुआत करना काफी कठिन है इसलिए मुझे उम्मीद है कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी...

Jun 29, 2024 19:19 (IST)

IND vs SA LIVE: टॉस के हो जाइए तैयार

टॉस के लिए तैयार हो जाइए...थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है...

Jun 29, 2024 19:16 (IST)

Live Cricket Score:

Jun 29, 2024 19:09 (IST)

India vs South Africa T20 LIVE Score: कैसी है पिच

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होने वाले इस मुकबाले पर सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि पिच कैसा खेलेगी...आम तौर पर बारबाडोस की पिच बैलेंस रहती है...यह वेन्यू तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को फायदा पहुंचाता है...इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 138 हैं, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 125 है...वेस्टइंडीज ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे, जो इस मैदान पर किसी टीम द्वारा टी20 में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है...जबकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर 172 का है...इस मैदान पर टी20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं, जबकि 16 बार जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मिली है...आज एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा, कहना गलत नहीं होगा..

Jun 29, 2024 19:04 (IST)

Live Cricket Score: आखिरी बार जब दोनों भिड़ी थी तब क्या हुआ था...

आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था...दोनों आईसीसी टी20 विश्व कप 2014 के सेमीफाइनल में मीरपुर में भिड़े थे...विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाकर भारत को उस गेम में छह विकेट से जीत दिलाई थी...

Jun 29, 2024 19:00 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: मैच धुला तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?

इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी है, मगर वहां भी बारिश का खतरा है... ऐसे में सवाल उठता है कि बारिश होने की स्थिति में आईसीसी ने विश्व चैंपियन चुनने के लिए क्या नियम बनाए हैं? आइये जानते हैं- नियम के बारे में जानने से पहले बारबाडोस के मौसम का हाल जान लीजिए...बारबाडोस में इस समय बारिश की संभावना बहुत अधिक है...एक दिन पहले यानी 28 जून को भी वहां खूब बारिश हुई...जानकारी के अनुसार, मैच के समय भी 40-50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है...फाइनल में 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है, लेकिन बारिश का खतरा उस दिन भी है... अगर 29 जून को बारिश नहीं रुकती है तो फैंस को फाइनल मुकाबले के लिए और एक दिन का इंतजार करना होगा...हालांकि, आईसीसी की पहली कोशिश है कि पहले दिन ही मैच को खत्म किया जाए... इसलिए मैच के अलावा 3 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया है... बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 29 जून को कम से कम 10-10 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व-डे (30 जून) में जाएगा...रिजर्व डे के दिन भी नियम यही रहेंगे...वहीं, मैच रद्द होने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा...

Jun 29, 2024 18:58 (IST)

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: कुलदीप-अक्षर को जोड़ी से उम्मीद...

जब इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, तब कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की टीम में चार स्पिनर्स को रखने को लेकर खूब आलोचना हुई थी....लेकिन अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान की रणनीति के बूते भारत फाइनल तक पहुंचा है...वेस्टइंडीज लेग में स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल रहा है...उम्मीद यही है कि फाइनल मुकाबले में भी यह काम आएगा...हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के पास भी स्पिन का ऑप्शन भरपूर है...खुद कप्तान मार्करम भी ऑफ स्पिन करते हैं... इसके अलावा तबरेज शम्सी और केशव महाराज हैं...इनका स्पिन आक्रमण भी कुछ हद तक भारत जैसा है....भारत के पास एक बड़ा एडवांटेज इस बात का होगा कि वो पहले भी अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल खेल चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का यह आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट का पहला फाइनल होगा....ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत से पार पाना आसान नहीं होगा....भारतीय फैंस आज के मैच में उम्मीद करेंगे कि अक्षर पटेल, कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर अपना धमाल दिखाए...

Jun 29, 2024 18:56 (IST)

IND vs SA Final LIVE Score: ऐसा है दोनों का रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने:
खेले गए मैच: 6

भारत: 4
दक्षिण अफ़्रीका: 2
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कुल मिलाकर टी20 आमने-सामने- 26
भारत: 14
दक्षिण अफ़्रीका: 11

Jun 29, 2024 18:55 (IST)

IND vs SA Barbados Weather Live Updates: बारिश को लेकर क्या है अपडेट

बता दें, फिलहाल बारबाडोस में बारिश नहीं हो रही है...मौसम साफ है और ताजा तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही हैं कि मैच की शुरुआत में देरी नहीं होगी, लेकिन बारिश की संभावना जताई गई है...AccuWeather के अनुसार, जिस तरह बारिश के चलते भारत का सेमीफाइनल बाधित हुआ था, उसी तरह से फाइनल की हो सकता है. बारबाडोस में शानिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से 9 बजे के बीच बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है, लेकिन सुबह 10 बजे (टॉस का निर्धारित समय) और दोपहर 1 बजे के बीच बारिश की संभावना 30 फीसदी है. लेकिन उसके बाद बारिश की संभावना फिर 50 है. मैच को पूरा करने के लिए शनिवार को 190 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया जाएगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर: IND vs SA Final: खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया! बारबाडोस में फाइनल मैच के दिन ऐसा है मौसम का पूर्वानुमान

Jun 29, 2024 18:50 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार-चार बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट किया है और आज दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली बार विश्व विजेता बनाने की जिम्मेदारी उन पर अधिक होगी...रबाडा के खिलाफ आज किस तरह से भारतीय सलामी जोड़ी खेलती है...यह देखना मजेदार होगा...रबाडा के खिलाफ रोहित का स्ट्राइक रेट 118.42 का है जबकि कोहली ने रबाडा के खिलाफ 106.25  की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं...रबाडा ने सूर्यकुमार यादव को भी तीन बार आउट किया है....लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उनके खिलाफ 185.29 की औसत से 68 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन बनाए हैं...वहीं एनरिक नॉर्तजे ने भी विराट कोहली को खासा परेशान किया है...नॉर्तजे के खिलाफ कोहली ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए हैं...इस दौरान वो तीन बार उनका शिकार भी बने हैं...केशव महाराज भी ऋषभ पंत के खिलाफ असरदार साबित हो सकते हैं...ऐसे में आज का बैटल काफी दिलचस्प हो सकता है...

यहां पढ़ें पूरी खबर:
IND vs SA Final, T20 World Cup: कौन पड़ेगा किस पर भारी, फाइनल में ये पांच 'टक्कर' बदल सकती है मैच का परिणा

Jun 29, 2024 18:43 (IST)

IND vs SA Live Score: विराट की फॉर्म चिंता का विषय

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. विराट मौजूदा टूर्नामेंट में सिर्फ 75 रन ही बना पाए हैं. इस विश्व कप में 7 पारियों में से पांच में विराट खाता भी नहीं खोल पाए हैं. विराट ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए रनों का पहाड़ लगाया था, जिसके बाद उनसे ओपनिंग करना को लेकर बात कही जा रही थी, लेकिन वर्ल्ड कप में विराट बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. विराट कोहली के पास आज बड़ा और आखिरी मौका होगा, और फैंस चाहेंगे कि उनके बल्ले से बड़ी और ऐतिहासिक पारी आए.

Jun 29, 2024 18:40 (IST)

IND vs SA LIVE: क्विंटन डी कॉक से बचके!

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. क्विंटन डी कॉक ने 8 मैचों में 25.50 की औसत और 143.66 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं. उनके बाद डेविड मिलर के बल्ले से 148  रन आए हैं. भारतीय टीम के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वह दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों के जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखाए. क्योंकि अगर क्विंटन डी कॉक चले तो वह अकेले ही पावरप्ले में भारत से मैच दूर लेकर चले जाएंगे. क्विंटन डी कॉक ने मौजूदा विश्व कप में दो अर्द्धशतक लगाए हैं...टीम इंडिया ने 17  चौके और 12 छक्के लगाए हैं...

Jun 29, 2024 18:36 (IST)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE: भारतीय बल्लेबाजों का ऐसा है प्रदर्शन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 41.33 की औसत और 155.97 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से तीन अर्द्धशतक आए हैं. रोहित ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 22 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. जबकि लिस्ट में दूसरे भारतीय सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 7 मैचों में 32.66 की औसत और 137.06 की औसत से 196 रन बनाए हैं. उनके बाद ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 7 मैचों की पांच पारियों में 28.50 की औसत और 129.54 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए हैं. भारतीय फैंस आज उम्मीद करेंगे कि रोहित, ऋषभ, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या, जिन्होंने रन बनाए हैं, वो आज फिर तेजी से रन बटोरे...

Jun 29, 2024 18:30 (IST)

IND vs SA Score: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका...

टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए रोहित शर्मा ने अभी तक 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है. अगर आज रोहित जीत हासिल करते हैं तो वह विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने अपनी टीम को 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाई होगी. आज तक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा ने 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का बतौर कप्तान प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान टीम इंडिया ने 49 मैच जीते हैं जबकि 12 में टीम को हार मिली है.

Jun 29, 2024 18:21 (IST)

India vs South Africa T20 LIVE Score: तो दोनों टीमें बनेगी विजेता...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार, जिस दिन फाइनल निर्धारित है, उस दिन मैच के परिणाम के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी, चाहे फिर ओवरों में कटौती ही करनी पड़े, मैच रिजर्ड वे में तभी जाएगा, जब निर्धारित दिन कोई ना हो पाए...बता दें, मैच के रिजल्ट के लिए जरुरी है कि मैच कम से कम 10 ओवरों का हो...बता दें, अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाता है और मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया जाएगा.

Jun 29, 2024 18:16 (IST)

Live Cricket Score: बारबाडोस तैयार है...

Jun 29, 2024 18:16 (IST)

T20 WC 2024 LIVE: कैसा रहेगा मौसम

शानिवार और रविवार को लेकर बारबाडोस के मौसम का पूर्वानुमान फैंस का दिल तोड़ सकता है. बारबाडोस से लगभग 1,110 मील दक्षिण-पूर्व में एक तूफान शुक्रवार की देर रात एक उष्णकटिबंधीय तूफान में बदल गया, जिसका नाम बेरिल रखा गया और यह 2024 अटलांटिक तूफान के मौसम का पहला तूफान बनने के करीब पहुंच गया. रात 10:40 बजे तक शुक्रवार को पूर्वी, राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने अनुमान लगाया कि तूफान में 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो इससे भी अधिक तेज थीं. हालांकि, फिलहाल आसमान साफ लग रहा है और उम्मीद है कि मैच हो जाए. 

मैच के दौरान 99 फीसदी बादल छाए रहने से बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. रिजर्व डे (30 जून) के लिए मौसम की भविष्यवाणी भी निराशाजनक है, जिसमें दोपहर में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. ब्रिजटाउन के लिए रविवार के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है की, "ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और उमस रहेगी; सुबह हवा चलेगी, फिर दोपहर में कभी-कभार बारिश होगी और तूफान आएगा.

यहां पढ़ें बारबाडोस के मौसम का लाइव अपडे

Jun 29, 2024 18:04 (IST)

India vs South Africa LIVE Score: बतौर कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था. लेकिन वनडे विश्व कप को देखते हुए उनको कार्यकाल विस्तार मिला था. आईसीसी वनडे विश्व कप भारतीय टीम के साथ राहुर द्रविड़ का आखिरी असाइनमेंट हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वो राहुल द्रविड़ को जीत के साथ विदाई दे.

Jun 29, 2024 18:02 (IST)

T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत के पास बड़ा मौका

यह बीते एक साल में तीसरा मौका है जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन अहमदाबाद में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करोड़ो भारतीय फैंस को दिल तोड़ दिया था. भारत को उस मैच में भी हार मिली थी. ऐसे में एक साल के अंदर तीसरी बार आईसीस टूर्नामेंट में पहुंची भारतीय टीम के पास आज बड़ा मौका है. भारत ने साल 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. भारत की कोशिश करीब एक दशक से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का बड़ा मौका होगा.

Jun 29, 2024 17:59 (IST)

IND vs SA Final LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका का सफर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम दक्षिण अफ्रीका रही. एडन मार्करम की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही है. दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज श्रीलंका को 6 विकेट, नीदरलैंड्स को 4 विकेट, बांग्लादेश को 4 रन, नेपाल को एक रन से हराया था. सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन, अमेरिका को 7 रन और वेस्टइंडीज को बारिश से बाधित मैच में डीएलएस मेथड से 3 विकेट से हराया था. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था.

Jun 29, 2024 17:56 (IST)

IND vs SA Final LIVE Score: ऐसा है टीम इंडिया का सफर

भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज में चार में से तीन मैच जीते थे. भारत का कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. जबकि सुपर-8 में वो अजेय रही थी. भारत ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड को 8 विकेट, पाकिस्तान को 6 विकेट, अमेरिका को 7 विकेट से हराया था. जबकि सुपर-8 में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रन, बांग्लादेश को 50 रन, ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था.

Jun 29, 2024 17:51 (IST)

IND vs SA Live Score: ऐसी हैं दोनों टीमों

ऐसी हैं दोनों टीमें:


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज ,यशस्वी जयसवाल

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन

Jun 29, 2024 17:23 (IST)

IND vs SA LIVE: नमस्कार स्वागत है आपका

एक साल तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट...दो बार करोड़ों फैंस के दिल टूटे...क्या इस बार नियती बदलेगी....क्या एक दशक से करोड़ों फैंस जिस खिताब का इंतजार कर रहे हैं...वो सपना पूरा होगा...नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....आज बड़ा दिन है...आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल....भारत के सामने है दक्षिण अफ्रीका...स्टेज पूरी तरह से तैयार है...

Featured Video Of The Day
Kargil War: उस वक्त के सेना प्रमुख General Ved Prakash Malik (Retd) ने बताया NDTV को कैसे थे हालत
Topics mentioned in this article