IND vs SA 2nd T20I: क्या उमरान और अर्शदीप सिंह में से किसी को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका ? पिच रिपोर्ट

IND vs SA 2nd T20I: टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कटक में आज खेला जाएगा. पहले टी-20 में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में आज हर हाल में भारत को मैच जीतना होगा. केएल राहुल (KL Rahul) के न होने से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकल्प कप्तान बनाया गया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच

IND vs SA 2nd T20I: टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कटक में आज खेला जाएगा. पहले टी-20 में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में आज हर हाल में भारत को मैच जीतना होगा. केएल राहुल (KL Rahul) के न होने से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकल्प कप्तान बनाया गया है. पहले टी-20 में पंत की कप्तानी बेअसर रही थी. इसके अलावा गेंदबाजी भी बेहद ही खराब थी. ऐसे में आज दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के गेंदबाज रिदम में वापस आकर हल्ला बोल करना चाहेंगे. 

जब जावेद मियांदाद ने उतारी डेनिस लिली की गेंदबाजी एक्शन की नकल, देखकर हर कोई रह गया था हैरान- Video

इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ है जिसमें साउथ अफ्रीका को ही जीत मिली थी. वहीं, आखिरी बार इस मैदान पर हुए टी-20 में भारत ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया था. आजके मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) क्या होगा इसपर भी सबकी नजर है. सबकी नजर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)  और उमरान मलिक (Umran Malik) पर है, दोनों ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर अपनी जगह टीम इंडिया में बनाई है. हालांकि पहले टी-20 से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए थे कि इन खिलाड़ियों के डेब्यू में देरी हो सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि आज भी उमरान और अर्शदीप का डेब्यू नहीं होगा. 

Advertisement

T20 में श्रीलंका ने रचा इतिहास, ऐसा अनोखा कमाल करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

पिच रिपोर्ट
कटक की पिच की बात करें तो यहां कम स्कोर वाले मैच हो सकते हैं. पिच स्लो रहने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. गेंदबाजों के लिए इस पिच में मदद होगी. यानि स्लो गति से फेंकी गई गेंद बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है. स्पिनरों के लिए आजके मैच पिच से काफी मदद मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

मौसम कैसा रहेगा
कटक समुद्र किनारे बसा एक तटीय शहर है. ऐसे में शाम के समय यहां मौसम बदल सकता है. बादल छाए रहने की संभावनाएं जताई गई है. लेकिन बारिश पूरी तरह से नहीं होगी. मैच पूरा होने का आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार रात में 10 प्रतिशत बारिश का अनुमान है.

Advertisement

शोएब अख्तर का छलका दर्द, बोले- भारत से मिली 'वह हार' आज भी दिल दुखा देती है..'

संभावित XI

भारत: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

Advertisement

साउथ अफ्रीका:  क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Florida University Shooting: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फायरिंग से दहशत, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर | US
Topics mentioned in this article