ऋषभ पंत गलत समय पर गलत शॉट खेलकर हुए आउट तो रोहित शर्मा ने लगा दी क्लास- Video

India vs Pakistan Super four Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एशिया कप के सुपर 4 राउंड में 5 विकेट से हार मिली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. रिजवान 41 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा ने लगाई क्लास

India vs Pakistan Super four Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को एशिया कप के सुपर 4 राउंड में 5 विकेट से हार मिली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. रिजवान 41 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हुए थे. बता दें कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह मैच में शामिल किया गया था. लेकिन पंत एक बार फिर बेढंगा शॉट खेलकर अपना विकेट फेंककर पवेलियन लौटे, दरअसल पंत को शादाब खान ने अपनी मिस्ट्री में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. 

पंत केवल 14 रन ही बना सके. दरअसल ऋषभ एक बार फिर गलत समय गलत शॉट खेलकर आउट हुए. हुआ ये कि पंत को शादाब की गेंद को रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में कैच दे बैठे. आउट होने के बाद पंत जब पवेलियन पहुंचे तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ANGRY at Rishabh Pant) ने उनकी क्लास लगा दी.

IND vs PAK: हार में भी अर्शदीप सिंह ने अपने जज्बे से ऐसे जीत लिया दिल, लोगों ने कहा, ये सरदार है ‘असरदार'

Advertisement

सोशल मीडिया पर रोहित और पंत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रोहित पंत से लगातार बात करते दिखे रहे हैं तो वहीं भारतीय विकेटकीपर अपने कप्तान को समझाते हुए नजर आए हैं. बता दें कि मैच में विराट कोहली ने कमाल किया और 44 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में विराट ने 4 चौके और 1 छक्के लगाए. कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में 32वां अर्धशतक है. 

Advertisement
Advertisement

भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे लेकिन पाकिस्तान ने यह लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान के केवल 5 विकेट ही गिरे. अब भारत को फाइनल में पहुंचना है तो अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम का अब अगला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ होना है. 

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ इन वजहों से हारा भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हाथ से निकल गई मैच

IND vs PAK : 19 वें ओवर में पलट गया सब कुछ, अर्शदीप सिंह पर चिल्लाए रोहित शर्मा, देखिए VIDEO

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan पर कैसे Pakistan फौज करती है जुल्म, एक्टिविस्ट ने बताया | BLA