भारत को हराने पर पर पाकिस्तान खिलाड़ी पाएंगे अलग से पैसा, लेकिन भारतीय सैलरी में फिर भी मीलों आगे

India vs Pakistan T20: पीसीबी का दिवाला निकाल हुआ है, लेकिन वह खिलाड़ियों के लिए वह हर कोशिश कर रहा है, जो वह कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

T20 World Cup: पीसीबी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की हर संभव कोशिश कर रहा है

नयी दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान टीम विश्व कप के इतिहास में कभी भी भारत से नहीं जीत सकी है.  फिर चाहे यहे टी20 (T20 World Cup) हो या फिफ्टी-फिफ्टी. पूरा पाकिस्तान भी भारत के साथ मौका-मौका चिल्ला रहा है तो दुआओं का दौर अभी से शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी टीम की हौसलाअफजायी की है. इसके लिए भारत को रविवार को हराने पर मोटे इनाम का ऐलान किया गया है. दोनों देश कई साल बाद एक बार फिर से विश्व कप में सामने-सामने होने जा रहे हैं.लेकिन पाकिस्तान के लिए रास्ता आसान होने नहीं जा रहा है क्योंकि  विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड उसके खिलाफ दोनों संस्करणों में मिलाकर 12-0 हो चला है. पांच बार भारत ने उसे टी20 में पटका है, तो सात बार वनडे में. ऐसे में इतिहास की यादें तो उसका बिल्कुल भी भला नहीं करने जा रहीं. इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि अगर टीम बाबर भारत को हरा देती है, तो उनकी मैच फीस में पचास फीसदी का इजाफा किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें- 

T20 World Cup: रहाणे ने ऋषभ पंत के बारे में कही बड़ी बात, कई पहलुओं पर अपने विचार रखे

*  T20 World cup: गप्टिल की नजर कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड पर, बच पाएंगे विराट

T20 World Cup: मैथ्यू हेडेन ने बताया, यह सबसे बड़ा फैक्टर रहेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले में

मिलेगा इतना फायदा
अनुबंध के आधार पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने देश की  रकम के हिसाब से प्रति मैच फीस फिलहाल पाकिस्तानी मुद्रा में 3,38,250 रुपये मिलते हैं. और अगर वे जीतते हैं और इसके बाद खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये से कुछ ज्यादा मिलेंगे. और यह रकम भारतीय मुद्रा में आधे से भी कम 2,14, 992 रुपये  बैठती है. 

फिर भी भारतीय हैं कहीं आगे
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रति टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तीन लाख रुपये फीस मिलती है. साफ है की पाकिस्तानी की इनामी राशि को भी जोड़  लें, तो भारतीय कहीं आगे बैठते हैं. और अगर यह पाक मुद्रा में तब्दील की जाए, तो यह रकम करीब सात लाख रुपये बैठती है. 

Advertisement

...तो पाकिस्तानी को होगा 300 फीसदी फायदा
खबर के अनुसार अगर पाकिस्तानी टीम रैंकिंग में नंबर-1 टीम को भी हरा देती है, तो भी भी उसे यह फायदा मिलेगा, लेकिन अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप जीत लेता है, तो सभी खिलाड़ियों की मैच फीस में तीन सौ प्रतिशत का फायदा होगा. देखते हैं कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पीसीबी के ऐलान से कितना असर पड़ता है.  

Advertisement