IND-W vs PAK-W LIVE Streaming: सेमीफाइनल के रेस में भारत के लिए जीत जरुरी, जानें कहां देख पाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबला

India vs Pakistan LIVE Telecast: भारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारतीय टीम की कोशिश जीत के साथ सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND-W vs PAK-W LIVE Telecast, ICC Women's T20 World Cup 2024 LIVE Streaming: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जरुरी है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीते

India vs Pakistan LIVE Streaming: आईसीसी महिला टी20 विश्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की हार के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है कि वो अब अपने बचे हुए मुकाबले बड़े अंतर से जीते. पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार से आहत भारत को अगर महिला टी20 विश्व कप में अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच में टीम संयोजन की अपनी खामियों को दूर करना होगा. ('यहां पढ़ें मैच के पल-पल का हाल)

भारतीय टीम को शुक्रवार को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और इससे उसके लिए आगे के सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं. भारत का नेट रन रेट अच्छा नहीं है और उसके लिए अब पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचोंं में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल के तीनों विभाग में खराब प्रदर्शन किया. उसके पास अब समय नहीं है और उसे जल्द से जल्द अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव संभव

यह काम इतना आसान नहीं है क्योंकि उसका सामना अब पाकिस्तान से है जिसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को टीम संयोजन में सुधार करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अरुंधति रेड्डी के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा. इस वजह से हरमनप्रीत को तीसरे, जेमिमा रोड्रिग्स को चौथे और रिचा घोष को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा जबकि अमूमन वे इन स्थानों पर बल्लेबाजी नहीं करते हैं.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

भारत का तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पिच में नमी नहीं थी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से उनका सामना किया. भारत इस कारण अपने तेज गेंदबाजों का पूरा उपयोग नहीं कर पाया जिसका उदाहरण पूजा वस्त्राकर हैं जिन्होंने केवल एक ओवर किया. तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के कारण भारत को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर करना पड़ा और मैच के दौरान उनकी काफी कमी खली. भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसकी तरफ से सर्वोच्च स्कोर 15 रन था जो हरमनप्रीत ने बनाया था. भारत अब अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दयालन हेमलता को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है. इन दोनों टीम के बीच जो 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं उनमें से भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है. भारत हालांकि अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता जिसका गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. पाकिस्तान के पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.

Advertisement

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 3 बजे होगा. पहले मैच की ही तरह यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम के सामने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि गर्मी भी एक चुनौती होगी. बता दें, यह इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा. जबकि डिज्नी+हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

Advertisement

ऐसी है दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.

यह भी पढ़ें: INDW vs PAKW: भारत और पाकिस्तान से लेकर दुबई की पिच तक, हाईवोल्टेज मैच से पहले जान लें कैसा है रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान नहीं, पीसीबी इन 3 खिलाड़ियों को बनाना चाहती है कप्तान, पर 1 तो गुरु कर्स्टन को नहीं पसंद

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान