India vs New Zealand, 3rd T20I: रोहित के रणबांकुरों ने रविवार को को ईडेन गॉर्डन में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रनों के विशाल अंतर से धोकर मेहमानों को सीरीज में 3-0 से धो दिया. वास्तव में यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग 60 प्रतिशत मैच की तस्वीर तभी साफ हो चुकी थी, जब पहली पाली में भारत ने कीवियों के सामने 185 का बड़ा स्कोर चेज करने के लिए रखा था. और जब न्यूजीलैंड ने पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में ही तीन विकेट गंवा दिए, तो फिर बहुत हद तक तस्वीर मुकाबले की साफ हो चुकी थी कि परिणाम रूपी ऊट किस करवट बैठने जा रहा है. यहां से उसके ओपनर मार्टिन गप्टिल (51) ने जरूर हाथ खोले, लेकिन ये हाथ बहुत ही नाकाफी थे और बाकी बल्लेबाजों की बॉडी लैंग्वेज और खेलने के अंदाज ने साफ बयां कर दिया कि वह दिमागी तौर पर बहुत पहले ही हार चुके थे. उसके टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके, तो गप्टिल के बाद दूसरा बेस्ट स्कोर 17 रन सेईफर्ट का रहा. पूरी न्यूजीलैंड टीम 17.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और जीत से मीलों 74 रन दूर रह गयी. अक्षर पटेल ने तीन और हर्शल पटेल ने दो विकेट लिए.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच के जरिए भारत ने दिखाया कि उसके पुछल्ले भी बैटिंग में किसी से कम नहीं हैं. जहां कप्तान रोहित शर्मा (56) ने शुरुआत एक एक छोर पर उम्दा बल्लेबाजी की, तो आखिरी ओवरों में पुछल्ले हर्शल पटेल (18) और दीपक चाहर (नाबाद 21 रन) ने अच्छे हाथ दिखाते हुए भारत को वह स्कोर दिला दिया जो एक समय बनता नहीं ही दिख रहा था. यह तब दिख रहा था जब ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव दोनों के ही दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहने के बाद वेेंकटेश अय्यर (20) और श्रेयस अय्यर (25) भी लौट गए थे. लेकिन हर्शल पटेल और दीपक चाहर ने चौंकाते हुए आखिरी में ऐसे रन बटोरे, जो भारत के लिए निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिए कार्यवाहक कप्तान सैंटनर ने तीन विकेट लिए.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनों देशों की वास्तविक इलेवन में भी बदलाव हैं. भारत ने केएल राहुल और अश्विन को आराम दिया है, तो इनकी जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल टीम में आए हैं, तो सवाल यह है कि आवेश खान को मौका क्यों नहीं दिया गया? वहीं कीवी टीम में कार्यवाहक कप्तान टिम साऊदी की जगह फर्ग्युसन ने ली है. कप्तानी सैंटनर करेंगे. चलिए दोनों देशों की इलेवन पर भी नजर दौड़ा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ईशान किशन 3.ऋतुराज गायकवाड़ 4. सूर्यकुमार यादव 5. श्रेयस अय्यर 6. वेंकटेश अय्यर 7. भुवनेश्वर कुमार 8. दीपक चाहर 9. युजवेंद्र चहल 10. अक्षर पटेल 11. हर्शल पटेल
न्यूजीलैंड: 1. मार्टिन गप्टिल 2. डारेल मिशेल 3. मार्क चैपमैन 4. ग्लेन फिलिप्स 5. टिम सीफर्ट 6. जिमी नीशाम 7. मिशेल सेंटनर (कप्तान) 8. एडम मिल्ने 9. लॉकी फर्ग्युसन 10. ईश सोढ़ी 11. ट्रेंट बोल्ट
17.2: जैसा हम कर रहे थे कि फर्ग्युसन का दिया बुझ गया..चाहर की गेंद को फिर से अजीबोगरीब शॉट से टांगने की कोशिश...और दीपक ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया..111 रनों पर पारी सिमट गयी कीवियों की..भारत ने 73 रन से मैच जीतकर कीवियों का सफाया कर दिया.
16.6: दिया बुझने से पहले फड़फड़ा रहे हैं फर्ग्युसन...दो लांग-ऑन के ऊपर से छक्के जड़े हर्शल पर..कब बुझ जाएंगे, पता नहीं..!! 14 रन दिए हर्शल ने..लेकिन विकेट भी लिया..प्रभावित किया है हर्शल ने सीरीज में
16.1: सोढ़ी को हर्शल को उड़ाने की कोशिश..लांग-ऑन पर गेंद सीधे सूर्यकुमार के हाथों में..बनाए 9 रन
13.1: वेंकटेश अय्यर को भी विकेट मिल गया...पहली ही गेंद पर मिल्ने ने रोहित शर्मा को कैच थमा दिया..
13.1: रन चुराने की कोशिश...और इशान किशन ने दिखाया कि विकेटकीपर की आई-साइट ज्यादा बेहतर होती है...मिडविकेट से दौड़ते हुए आकर सीथा थ्रो स्टंप पर. गिल्लियां नीचे.और दूर रह गए सैंटनर..बनाए 3 रन
12.3: हर्शल की कम गति की गेंद को जिमी नीशम ने ऑफ स्टंप से लांगऑन के ऊपर से खींचने की कोशिश की...बल्ले का ऊपरी मोटा किनारा लेकर हवा में....पंत अपने पीछे की तरफ दौड़े..ऐसा लगा एक कदम आगे निकल गए, लेकिन कैच सुपर से ऊपर लपक लिया...नीशम के 3 रन
11.4: हालांकि यह विकेट भारत को मिला, वेंकटेश को नहीं क्योंकि तेज दूसरा रन चुराने की कोशिश में सेईफर्ट रन आउट हो गए...17 रन बनाए..
10.3: गप्टिल ने चहल को टांगने की कोशिश की घुटना टेककर...और लांगऑफ पर लपके गए सूर्यकुमार के हाथों गप्टिल ...36 गेंदों पर बनाए 51 रन
9. 6: इस ओवर में प्वाइंट से चौका जड़कर 33 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ दिया गप्टिल ने...न्यूजीलैंड 10 ओवर बाद 3 विकेट पर 68 रन..सात रन दिए अक्षर ने ओवर में
8.6: गप्टिल के खिलाफ तो कुछ नया ही करना होगा चहल को..चौका...छक्का...चौका 16 रन दे दिए..
8.4 : यह गप्टिल स्टाइल है...मानो खड़े-खड़े गोल्फ खेलते हैं...डीप-मिडविकेट के ऊपर से टांग दिया..छक्का
8.2 : बहुत ही खराब गेंद...लेग साइड के बहुत ही बाहर...अगर सेईफर्ट का चौका न जाता, तो वाइड हो जाती...लाइन पकड़नी होगी चहल को..
7.6: हर्शल पटेल की खासियत यह है कि वह गेंदों की गति से खेलते हैं..गति में अलग-अलग गति से मिश्रण...सभी गेंद अलग गति से..इसका रिजल्ट भी मिलता है उन्हें...पहले ही ओवर में मिला..सिर्फ 4 रन दिए.
6.6: हालात हुए बढ़िया, तो रोहित ने वेंकटेश को गेंद थमा दी..असर दिखा...सिर्फ 4 ही रन दिए..अच्छी शुरुआत
5.6: तीसरी गेंद पर छक्का खा गए भुवनेश्वर..ओवर में दिए 7 रन...छह ओवर बाद न्यूजीलैंड 3 विकेट पर 37 रन
4.4: दबाव ही इतना था कि फिलिप्स ने घुटना टेकर मिडऑन के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की..बोल्ड हो गए..खाता भी नहीं खुला...पटेल को तीसरा विकेट
3.6: चहल का बढ़िया ओवर रहा सिवाय खाए छक्के को छोड़कर..ओवर में दिए 7 रन..दबाव तो कीवियों पर ही है..पावर-प्ले जो है..बड़ा लक्ष्य जो है..
3.3: विकेट भले ही गिर गए हों दो, लेकिन गप्टिल सलामी तोप से ही करेंगे..! चहल की गेंद पर लांग-ऑन से बेहतरीन छक्का..बैटिंग कर रहे या गोल्फ खेल रहे !!!
2.6: इस बार चैपमैन कदमों का इस्तेमाल कर गेंद को उड़ाने निकले..तो पटेल की उठती हुयी गेंद पर पंत ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की..खाता भी नहीं खुला चैपमैन का
2.1: डारेल मिशलन ने अक्षर पटेल की पहली गेंद को सर्किल के ऊपर से मारने की कोशिश की..लपके गए...रन बनाए 5
1.6: अच्छी बाउंसर....गप्टिल का हिट..गेंद हवा में....कैच कौन पकड़ेगा...चाहर खुद दौड़े...एक मुश्किल कोशिश....बाकियों को कैच के लिए आगे आना था...कैच छूट गया...रोहित नाराज...चाहर ने दिए 16 रन
1.3: गप्टिल ने थोड़ी सी जगह बनायी, तो चाहर ने भी गेंद गप्टिल के अंटे पर दे दी...सामने बेहतरीन छक्का...तो अगली गेंद पर कुछ इसी अंदाज में चौका....
1.2: मिशेल का खुलना शुरू....मिडऑफ के ऊपर से टांग दिया...पर मिलेगा चौका ही..ऊंची ज्यादा थी..लंबाई कम...पर हाथ खोलने शुरू कर दिये हैं..करने ही पड़ेंगे अगर पावर-प्ले का फायदा लेना है..
0.6: पहला ओवर था भुवी का..उत्साह बहुत दिखा..यह उत्साह स्कोरबोर्ड पर टंगे 184 रन का है....ओवर में दिए 5 रन...
न्यूजीलैंड ने 185 रन का पीछा करना शुरू कर दिया है...मार्टिन गप्टिल और डारेल मिशेल क्रीज पर हैं..
19.6: मिल्ने ने ओव में दिए 19 रन...भारत ने बनाए 20 में 7 विकेट पर 184 रन...ब्रेक के बाद मिलते हैं आपसे..
19.4: मिल्ने की फिर से छोटी गेंद...और मानो टेनिस शॉट की तरह सीधा टांंग दिया चाहर ने..लांग-ऑन के ऊपर से छक्का
19.2: यह स्लोअर-शॉर्टपिच थी..चाहर की उम्मीद से धीमी आयी..लेकिन कलाइयों के जरिए डीप-स्कवॉयर लेग से भेज दिया..छक्के से बाल-बाल बच गया..लगातार दूसरा चौका
19.1: और दीपक चाहर ने प्वाइंट के ऊपर से गेंद को भेज दिया......चौका
18.6: फर्ग्युसन की गेंद पर जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश में हर्शल हिट विकेट आउट हो गए...पहले से ही बहुत ज्यादा पीछे चले जाते हैं..बैकलिफ्ट ऊंची है..सामान्य से..हिटविकेट हो गए...18 रन बनाए.
18.1: हर्शन पटेल ने फर्ग्युसन को सामने से लंबा छक्का जड़ दिया...हर्शल दिखा रहे हैं कि वह बड़े शॉट भी खेलना जानते हैं..
17.6 : स्वीपर कवर पर फर्गयुसन की खराब फील्डिंग, तो चौका लिया हर्शल ने ...बैकफुट पर खेलने के लिए जगह बनाते हैं...पसंद है इन्हें बैकफुट पर खेलना...दिए 8 रन ओवर में
16.1: इस बार मिल्ने ने स्लोअर-वन से फंसा लिया श्रेयस को...वेंकटेश की तरह इन्हीं भी टाइमिंग नहं मिली...लांगऑन पर लपके गए मिशेल के हाथों...20 गेंदों पर 25 रन बनाए..
15.5 : स्लोर-वन के जाल में फंस गए वेंकटेश...उड़ाने की कोशिश..मिसटाइम...गेंद हवा में..और मिडऑन पर चैपमैन के हाथ में...बनाए 15 गेंदों पर 20 रन
14.6 : तीसरी गेंद पर वेंकटेश ने सामने सिर के ऊपर से दिया बेहतरीन चौका लेफ्टी स्पिनर को...ओवर में आए 7 रन
13.6: इस ओवर में सोढ़ी की पुरानी बीमारी छोटी गेेंदों की दिखायी पड़ी...चौका खा गए श्रेयस के हाथों..और जब ज्यादा ऊपर रखी, तो वेंकटेश ने छ्क्का टांग दिया लांग-ऑन से चौथी गेंद पर..पांचवीं ऑफ स्टंप पर वाइड थी लगभग...गेंद फिसल रही सोढ़ी के हाथ से...ओवर में दिए 13 रन
12.6: रोहित लौट गए...भारत कुछ दबाव में आया..क्रीज पर नयी जोड़ी..तो फर्ग्युसन को लगा दिया अटैक पर सैंटनर ने...अच्छी वापसी...दिए 6 रन
11.2: सोढ़ी के लिए ऐसे हालात पिछले मैच में भी बने थे...शायद उन्हें आभास था..इसलिए यह कैच एक हाथ से लपक लिया अपनी ही गेंद पर रोहित का...31 गेंदों पर 56 रन
10.3: रोहित का कट...गेंद और बल्ले का मिलन देरी से हुआ...शॉर्ट थर्डमैन थोड़ा वाइड था...गेंद की दिशा महीन...चौका...27 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर रोहित नाबाद
9.6: और एक अच्छा ओवर रहा सोढ़ी का...पिछले मैचों की तुलना में अच्छा कंट्रोल..गेंदों की लंबाई ऊपर...अच्छी फ्लाइट...बल्लेबाज को लालच...बस गेंद को थोड़ा और खींचने की जरूरत है..बहरहाल ओवर में दिए 7 रन..भारत 10 ओवर बाद 3 पर 90 रन..बुरा नहीं है..
8.6: सैंटनर एक तरह से टेस्ट ले रहे हैं भारतीयों का इन-साइ़ड-आउट खेलने का...आखिरी गेंद पर विकेट भी ले ले लिया पंत का ओवर में 6 रन देकर...तीसरा विकेट सैंटनर के नाम.
7.6: सोढ़ी गेंदों को ऊपर रखने की कोशिश रख रहे हैं पूरी...फुलटॉस मिलेंगी आगे कई...देखते हैं रोहित और पंत कितना फायदा उठाते हैं..पहले ओवर में दिए 6 रन..
6.6: कुछ भटके दिखे सैंटनर ईशान के आउट होने के बाद..लेग साइड पर गेंद रही...लेकिन क्या शानदार काम किया...दूसरी गेंद पर ईशान ..और आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार का विकेट लेकर....दो रन दिए..दोनों वाइड से....और विकेट लिए दो..
6.2: दूसरी गेंद पर ईशान किशन थर्डमैन से लेट कट करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठे...बनाए 29 गेंदों पर 21 रन
5.6: तीसरी गेंद पर सीधा उड़ाया तो ईशान ने छक्के के लिए ही था..लेकिन बाउंड्री से कुछ ही पहले गेंद टप्पा खा गयी...चौका...फर्ग्युसन पर कोई कोई रहम नहीं....क्योंकि 5वीं पर रोहित ने पुल करते हुए फाइनल लेग से छक्का जड़ दिया... आखिरी गेंद पर रोहित का चौका..ओवर में दिए 20 रन...भारत पावर-प्ले के 6 ओवर बाद बिना नुकसान के 69 रन
5.1: फर्ग्युसन की स्लोअर-वन..और ऊपर से लो-फुलटॉस भी...रोहित को ज्यादा कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी....बस टाइम कर दिया..कवर से चौका
4.3: मिल्ने की करीब-करीब ओवर पिच गेंद..और ईशान ने बहुत ही ताकत से सीधा शॉट खेला..इतना तेज की फील्डर से डिफलेक्ट होकर बाउंड्री के पार चला गया...चौका..तो अगली गेदं पर लेग साइड से फ्लिक...चौका...लगातार दो चौके..
3.4: फर्ग्युसन दौरे में अपना पहला टी20 खेल रहे हैं..और अगर उन्होंने रास्ता नहीं निकाला, तो रोहित ऐसी ही मारेंगे...रोहित यूं ही चालेंगे !!! दे दिए ओवर में 10 रन
3.1: फर्ग्युसन ने सोचा भी नहीं होगा कि यह हाल होगा...गेंद बहुत ज्यादा बुरी नहीं थी..लेकिन पिच पर समय मिल रहा है, तो रोहित ने लांग-ऑफ के ऊपर से टांग दिया...छक्का
2.6: रोहित के छक्के के अलावा एक चौका फ्लिक से ईशान किशन ने लिया..फील्डर बन गए दर्शक ! ओवर से 11 रन
2.2: बोल्ट ने छोटी गेंद फेंकी...ईडेन पर बिल्कुल नहीं चलेगी..पुल करने का पुरा समय है रोहित के पास...छक्का
1.6: मिल्ने एक बाद से खुश होंगे कि गेंद टप्पा खाकर अच्छी उछल रही है...निराश इस बात से होंगे कि टप्पा खाकर तेजी से नहीं उछल रही..आखिरी गेंद पर भी ईशान का थर्डमैन से चौका...बल्ला मुड़ जा रहा है ईशान का...और यह फंसा सकता है ...ओवर में दिए 10 रन
1.1: और ईशान किशन ने थर्डमैन से बटोर लिया चौका...फील्डर ने गोता लगाया...गेंद पहले निकली, गोता देरी से आया..गेंद बाउंड्री से पार चली गयी..चौका
0.6: पिच का पता चल गया है पहले ही ओवर में..गेंद आ रही है बल्ले पर..उछाल दिख रही है. पर रोहित को यह भाएगी क्योंकि गति नहीं है...दो चौके लगातार जड़े रोहित ने..एक थर्डमैन से..और बैकवर्ड प्वाइंट से..पहले ओवर में बोल्ट ने दिए..8 रन
रोहित और ईशान क्रीज पर हैं...उम्मीद करते हैं कि फैंस को अच्छी बैटिंग देखने को मिलेगी..पहला ओवर बोल्ट के नाम..
कीवी टीम में भी कार्यवाहक कप्तान टिम साऊदी इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह फर्ग्युसन आए हैं..
अश्विन और केएल राहुल को आराम दिया गया है...तो ईशान किशन और युजवेंद्र चहल इस मैच में इलेवन का हिस्सा हैं...सवाल यह है कि आवेश खान को किस लिए लिया गया था? और भुवनेश्वर कुमार को लगातार खिलाना क्या वर्कलोड नहीं है ?
टॉस भारत ने जीत लिया है..लेकिन इस बार पहले गेंदबाजी नहीं, बल्कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है...
ईडेन गॉर्डन पर नजर पड़ते ही फैंस का दिल बाग-बाग हो जाता है....
नमस्कार दोस्तों...बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी बॉल-टू-बॉल कवरेज में..कुछ ही देर बाद तीसरे मुकाबले का टॉस होगा..ईडेन में..टॉस होते ही दोनों देशों की फाइनल XI आपके सामने होगी...और आप जुड़ जाइए हमारे साथ..माहौल बनने लगा है..