भारत ने गाजा शांति समझौते को पश्चिम एशिया में स्थिरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया भारत ने UN सुरक्षा परिषद में दो राष्ट्र समधान के अपने स्टैंड को फिर से दोहराया राजदूत हरीश ने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए संवाद- कूटनीति को शांति का एकमात्र मार्ग बताया और आतंकवाद की निंदा की